लखनऊ: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी में 12 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये. वहीं इनमें से एक की मौत भी हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 480 हो गई है.
कोरोना के 12 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी मरीजों को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हो गई है. इन सभी को लखनऊ के कोविड 19 अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. सभी 10 मरीजों में 6 फूलबाग से, 2 जीआरपी जवान, 2 एम्बुलेंस के कर्मचारी, 1 चौक के मिर्जामंडी से हैं. एक मरीज की मृत्यु के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृत मरीज रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी था और रेलवे अस्पताल में भर्ती था.
कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 148
वहीं अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 480 हो गई है. अब तक 326 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 148 है. इसके साथ अब तक 8 लोगों की कोरोना से लखनऊ में मौत भी हो चुकी है.