महराजगंज: जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना के कोविड-19 एल-1 अस्पताल से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. जब मरीजों को डिस्चार्ज किया गया तो जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और एसपी मौके पर मौजूद थे. दोनों ने ताली बजा कर सभी का स्वागत किया. इसके साथ ही पूरे मेडिकल टीम को भी उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी.
जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को यहां से 11 लोगों ने अपनी बहादुरी से इस जंग को जीता है. दो कोविड-19 के मरीज गोरखपुर से डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में अभी तक कुल 50 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जो जिले के लिए एक अच्छी खबर है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ रही है उससे आने वाले दिनों में जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, भुखमरी से जूझ रहा परिवार
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण हो तो घबरा कर नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ लड़ना चाहिए. वहीं यहां मौजूद रहकर इनका मोरल बूस्टअप किया गया है. इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या अब 37 हो गई है. अब तक कुल कोरोना मामले 87 हो गए हैं. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 50 है.