अम्बेडकरनगर: पंचायत विभाग में घोटाले की पोल परत दर परत खुलती जा रही है. कटेहरी विकास खंड में 96 लाख के गबन का खुलासा होने के बाद गुरुवार को बसखारी विकास खंड में 11 लाख के गबन का मामला सामने आया है. घोटाले का खुलासा होने के बाद एक सेवानिवृत्त और एक वर्तमान सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ बसखारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जाने पूरा मामला
कटेहरी विकास खंड में अभी एक दिन पहले ही 96 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था. वहीं गुरुवार को बसखारी ब्लॉक में घोटाले का जिन्न बाहर आ गया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में जारी शासनादेश के मुताबिक 14वें वित्त आयोग के प्रशासनिक मद में उपलब्ध बजट को सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खंड विकास अधिकारी के संयुक्त खाते से किया जाना था, लेकिन उक्त खाते का एकल संचालन एडीओ पंचायत द्वारा किया जा रहा था. जिस तरीके से कटेहरी में एकल खाता का संचालन कर 96 लाख का गबन किया गया. उसी तरीके से बसखारी विकास खंड में एडीओ पंचायत द्वारा 11 लाख रुपये का गबन कर लिया गया.
इन आधिकारियों पर है गबन का आरोप
बसखारी विकास में पूर्व में तैनात रहे एडीओ पंचायत सेवानिवृत उमाशंकर यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान 8 लाख 71 हजार का गबन किया. वहीं वर्तमान में तैनात एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह ने 2 लाख 29 हजार का गबन किया है. मामले का खुलासा होने के बाद खंड विकास अधिकारी ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है.
कटेहरी विकास खंड में 96 लाख का गबन
बता दें कि बुधवार को ही कटेहरी विकास खंड में 96 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में जारी शासनादेश के मुताबिक 14वें वित्त आयोग के प्रशासनिक मद में उपलब्ध बजट को सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खंड विकास अधिकारी के संयुक्त खाते से संचालन किया जाना था, लेकिन इस खाते का एकल संचालन करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश कुमार गौढ़, जगदंबा प्रसाद शुक्ला और सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार सिंह ने खाते से 96 लाख रुपये निकालकर हड़प लिए.
तीनों अधिकारी निलंबित
इतने बड़े घोटाले के सामने आने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया. डीएम राकेश कुमार ने डीडीओ को तत्काल इन तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शासन को इनके विरुद्ध कार्रवाई का पत्र भेज दिया. डीडीओ ने अहिरौली थाने में इन तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है, जबकि डीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शासन ने उक्त तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
बसखारी थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर एक सेवानिवृत्त सहायक खंड विकास अधिकारी और एक वर्तमान सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.