सीतापुर: जिले में बकरा चोरी के आरोपी का सिर मुड़वाकर उसे गांव में घुमाए जाने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस प्रकरण में बीते गुरुवार को अटरिया पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की थी. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी 10 अरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
बकरा चोरी के आरोपी के साथ अमानवीय व्यवहार
तालिबानी सजा दिए जाने की यह पूरी घटना अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना की है. यहां के पूर्व प्रधान हाजी अमीर अहमद का बकरा पिछले दिनों चोरी हो गया था. बरामद होने पर पूर्व प्रधान के बेटों ने अपने साथियों की मदद से चोरी करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया. इसके बाद उनका सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया था. किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए स्थानी पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आला अधिकारियों के निर्देश के बाद अटरिया पुलिस ने देवन नामक पीड़ित की तहरीर के आधार पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, महामारी अधिनियम और 7 सीएलए के तहत केस दर्ज किया था. गुरुवार को अटरिया पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में शामिल फुजैल अहमद, मकसूद, तालिब, अकरम, असफाक, अमीर अहमद, दानिश, अफजल, इमरान, अशरफ निवासीगण गोधना को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट, अपमानित करने, 7 क्रमिनल ला और दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपियों को जेल भेजा गया है.
कृष्ण मोहन सिंह, थाना प्रभारी, अटरिया