वाराणसी: जिले के चौबेपुर के बभनपुरा गांव में सोमवार को गंगा में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने गई दो लड़कियां डूब गईं. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गंगा का सोता है. गौराकलां गांव निवासी श्यामू मौर्या की बेटी अन्नू (11) और लल्लन मौर्या की बेटी वैशाली मौर्या (18) गांव की महिलाओं और लड़कियों के साथ बभनपुरा स्थित गंगा के सोता में स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान ही अन्नू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. इसी दौरान वैशाली उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन इसके बाद दोनों ही गहरे पानी में डूब गईं.
घटना को लेकर चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कियों की खोजबीन कराई जा रही है. गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा की तिथि सोमवार से शाम से शुरू होकर मंगलवार तक है. इसलिए सोमवार को भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. इसी दौरान अन्नू और वैशाली हादसे का शिकार हो गईं.
ये भ पढ़ेंः कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले आज मनाई जाएगी देव दीपावली, जानें क्यों