गौतम बुद्ध नगर: पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा से जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान सभा में मोदी-मोदी के नारे लगे. नारे लगने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश में वो भी दिन थे जब जमीन आवंटन में घोटाले जैसी खबरों के साथ ही नोएडा का जिक्र होता था, लेकिन आज नोएडा की पहचान विकास से है. नोएडा आज मेक इन इंडिया हब के तौर पर विकसित हो रहा है. भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. इसमें सबसे बड़ा सहयोग नोएडा का है. पहले देश में सिर्फ दो फैक्ट्रियां थीं, लेकिन अब 125 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं. इसमें कई कंपनियां नोएडा और ग्रेटर नोएडा में है. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार की रोशन करने वाली योजना का भी कुछ देर पहले ही शिलान्यास किया गया है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा आए पीएम मोदी ने खुर्जा और बक्सर पावर प्लांट का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा कई तोहफे दिए. पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन ऑफ मेट्रो और ग्रेटर नोएडा स्थित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान शामिल हैं.
पीएम मोदी के संबोधन के कुछ अंश...........
- नोएडा के जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा
- मेरा प्रदेश-मेरा उत्तर प्रदेश वाकई बदला रहा
- भारत को बदलने में नोएडा की बहुत बड़ी भूमिका
- 2014 में मोबाइल फोन बनाने वाली दो फैक्ट्रिया थीं, अब 125 कंपनियां मोबाइल बना रही
- मोबाइल के अलावा कई अन्य कंपनियां भी नोएडा में
- इन कंपनियों ने युवा साथियों के लिए लाखों नए रोजगार के अवसर बनाए
- नोएडा-ग्रेटर नोएड की पहचान विकास की परियोजना से होती है
- कभी नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, ऑथारिटी और टेंडर में होने वाले नए खेल और जमीन घोटाले से बनी खबरों से होती थी
- देश में अब तक 150 करोड़ LED ब्लब का वितरण किया गया, जिससे लोगों के बिजली की बचत हो रही
- पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना है वन वर्ल्ड, वन सन और बन ग्रिड
- पीएम मोदी ने कहा 18 हजार से ज्यादा ऐसे गांव जहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी, उनको हमारी सरकार ने बिजली से जोड़ा
- 1950-2014 तक लगभग 2.5 लाख MW की क्षमता विकसित की गई थी, लेकिन इन पांच सालों में एक लाख MW से अधिक कैपेसिटी तैयार की गई
- काशी विश्वनाथ में भोले बाबा के 40 से ज्यादा मंदिरों को लोग दबोच के बैठे थे. अब इन मंदिरों को सहेजा जा रहा है
- पीएम मोदी ने कहा-पाकिस्तान ट्वीट कर रोने लगा
- रात 03 : 30 बजे पाकिस्तान की नींद खत्म हुई
- आतंकियों को घर में घुसकर मारा
- पिछली सरकार के रवैये भारत का ऐसा हाल था
- आतंक के आका समझ गए ये पुराना भारत नहीं है
- पाकिस्तान से सीमा रोकी, हमने ऊपर से हमला किया
- हमने सेना को खुली छूट दी
- कुछ नेताओं की भाषा से दुश्मनों को ताकत मिल रही है, टुकड़े-टुकड़े गैंग को पहचानिए
- पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा
- पुलवामा हमले के बाद वीर जवानों ने जवाब दिया
- मोदी विरोध में देश का विरोध कर रहे हैं