आगरा : सपा सरकार के कद्दावर पूर्व मंत्री और अखिलेश यादव के करीबी शिव कुमार राठौर के यहां आज तड़के सुबह आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. आईटी विभाग की इस रेड से पूरे शहर में खलबली मच गई है. उनके आवास और कार्यालय पर एक ही साथ आयकर विभाग की कई टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की है.
मुलायम और अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर. इनका सलोनी सरसों के तेल के नाम से बड़ा कारोबार है. सपा सरकार के रहते कई बार मुलायम- अखिलेश इनके निवास पर आ चुके हैं .