ETV Bharat / state

साड़ी व्यापारी के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा, जांच जारी - GST team raids Shree Lagan Sari Store

etv bharat
श्री लगन साड़ी स्टोर
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 6:42 PM IST

15:19 August 30

कानपुर: शहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम (Central GST team raid) ने साड़ी व्यापारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. सेंट्रल जीएसटी टीम के सदस्यों की ओर से लगातार ठिकानों पर दस्तावेज जांचे जा रहे हैं. वहीं, पूरे शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है, कि व्यापारी के यहां जीएसटी की टीम कर चोरी को पकड़ सकते हैं.

कानपुर में श्री लगन साड़ी (Shree Lagan Sarees) के नाम से कई फर्में संचालित हैं. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सेंट्रल जीएसटी टीम की गाड़ियां जरीब चौकी स्थित श्री लगन साड़ीज के फर्म पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी. फर्म के मालिक दीपक अग्रवाल का कहना था कि वह अपनी ओर से जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

वहीं सूत्रों का कहना है कि फर्म के मालिक दीपक अग्रवाल भाजपा नेताओं के संपर्क में रहते हैं. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही जीएसटी अफसरों की टीम ने मोतीझील चौराहा के समीप एक फर्म पर छापा मारकर लाखों की कर चोरी पकड़ी थी.

यह भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा माल बरामद

15:19 August 30

कानपुर: शहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम (Central GST team raid) ने साड़ी व्यापारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. सेंट्रल जीएसटी टीम के सदस्यों की ओर से लगातार ठिकानों पर दस्तावेज जांचे जा रहे हैं. वहीं, पूरे शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है, कि व्यापारी के यहां जीएसटी की टीम कर चोरी को पकड़ सकते हैं.

कानपुर में श्री लगन साड़ी (Shree Lagan Sarees) के नाम से कई फर्में संचालित हैं. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सेंट्रल जीएसटी टीम की गाड़ियां जरीब चौकी स्थित श्री लगन साड़ीज के फर्म पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी. फर्म के मालिक दीपक अग्रवाल का कहना था कि वह अपनी ओर से जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

वहीं सूत्रों का कहना है कि फर्म के मालिक दीपक अग्रवाल भाजपा नेताओं के संपर्क में रहते हैं. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही जीएसटी अफसरों की टीम ने मोतीझील चौराहा के समीप एक फर्म पर छापा मारकर लाखों की कर चोरी पकड़ी थी.

यह भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा माल बरामद

Last Updated : Aug 30, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.