हापुड़ : जिले में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. जब गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जा रही लोडिंग मालगाड़ी की कपलिंग टूट कर दो हिस्सों में बंट गई.
इनमें से मालगाड़ी इंजन वाला हिस्सा पीछे के डिब्बों को छोड़कर कई किलोमीटर आगे पहुंच गया. वहीं गाड़ी का पिछला हिस्सा हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर दयानगर फाटक पर रुक गया. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.