आगरा: जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र (Khandauli police station area) के पैतीखेड़ा गांव में दोहरे हत्याकांड (double murder in agra) से फैली सनसनी. शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सीओ एत्मादपुर ने मां-बेटी की हत्या की पुष्टि है. साथ ही हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा एत्मादपुर थाना खंदौली (Assembly Etmadpur police station Khandauli) के गांव पैंत खेड़ा निवासी मनमोहन सिंह आगरा में राम क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर काम करता है. मृतक के चाचा हरिओम ने बताया कि मनमोहन ने अपनी पत्नी ममता और बेटी सौम्या और बेटा आरव के साथ खाना खाया था. इसके बाद पत्नी ममता और बेटी सौम्या दूसरे कमरे में सो गए. जबकि, मनमोहन और आरव दूसरे कमरे में थे. रात को मनमोहन ने पत्नी और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो.
वहीं, सुबह जब वह घर आया तो काफी देर तक घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. अनहोनी के शक में दरवाजे को तोड़कर देखा तो वहां ममता और बेटी सौम्या लहूलुहान पड़े हुए थे. मामले की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं है. पति पर हत्या का आरोप है, जो कि फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.
यह भी पढ़ें- सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस