वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से माहौल गरमा गया है. लंबे समय से शांत चल रहे विश्वविद्यालय में रविवार शाम को पहले बिरला और बाद में लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र आमने-सामने आ गए. बताते चलें कि मामला बीएचयू में होने वाले सालाना कार्यक्रम स्पंदन में दो छात्र गुटों के बीच शाम को हुई मामूली कहासुनी का है, जो देखते ही देखते हाथापाई, मारपीट और बाद में पथराव में बदल गया. दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी जारी है. बीएचयू प्रशासन प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ लंका पुलिस वहां पर मौजूद है, जबकि कई अन्य थानों की फोर्स को बीएचयू के लिए रवाना किया जा रहा है. फिलहाल बीएचयू में तनाव की स्थिति व्याप्त है और दोनों छात्रावासों के बीच पड़ने वाले चौराहे से पहले ही मीडिया और अन्य लोगों को रोक दिया गया है. वहीं पेट्रोल बम भी फेंके जाने की सूचना सामने आ रही है.