संभल : जिले के चन्दौसी इलाके में गुरुवार काे बड़ा हादसा हाे गया. इस्लाम नगर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत भर-भराकर गिर गई. हादसे में 50 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई. टीम रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे मजदूराें काे बाहर निकाल रही है. मलबे से अब तक 12 लोगों काे निकाला जा चुका है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में डीआईजी ने की दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना काे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया है. उन्हाेंने तत्काल NDRF और SDRF की टीम काे भेजने के निर्देश जारी किए हैं.
चन्दौसी इलाके में इस्लाम नगर रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गुरुवार काे भर-भराकर गिर गई. आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मलबे में दबे मजदूराें काे बाहर निकालने के साथ ही पुलिस और प्रशासन काे भी इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बदायूं और संभल दोनों जिले के डीएम और एसपी भी पहुंच गए. बुलडाेजर के माध्यम से मलबे काे हटाकर मजदूराें काे निकालने का काम शुरू किया.
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोर का चेंबर नया बना होने की जानकारी मिली है. अब तक 12 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. उन्होंने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह से समय कोल्ड स्टोरेज में काफी किसान आलू जमा कराने पहुंचे थे. उनके आलू के बोरों काे जमा किया जा रहा था. 50 मजदूर और कुछ किसान भी इस काम में लगे हुए थे. इस दौरान कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत भर-भराकर गिर गई. इससे किसान और मजदूर मलबे में दब गए. अचानक हुए हादसे से लोगों काे संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया. वहीं हादसे के बाद से घायलों के परिजन बदहवास हैं. एक मजदूर ने बताया मौके पर काफी लोगों की भीड़ है. मलबे में काफी लोग अभी भी दबे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 15 मजदूर घायल, मची अफरा-तफरी