ETV Bharat / bharat

प्रेमिका के बेडरूम में दफन मिली प्रेमी की लाश, हत्या के बाद हुई थी जलाने की कोशिश - गाजियाबाद प्रेमिका के बेडरूम में प्रेमी लाश

गाजियाबाद में प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस को प्रेमी की लाश प्रेमिका के बेडरूम से बरामद हुई है, जिसे जमीन में दफनाया गया था. गाजियाबाद पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है.

youth
youth
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की लाश प्रेमिका के घर से बरामद हुई है. आरोप है कि युवक की हत्या प्रेमिका के घर वालों ने ही की है. प्रेमिका के घर वालों ने युवक की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की, उसके बाद उसे जमीन में दफना दिया.


मृतक की पहचान मुरसलीम के तौर पर हुई है. मुरसलीम पिछले कई दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. मुरसलीम के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को तलाशने की कोशिश नहीं की. परिजनों ने शुरू में ही युवती के परिवार पर शक जाहिर किया था. हालांकि पुलिस का दावा है कि युवक की मोबाइल लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी. लोकेशन प्रेमिका के घर की मिलते ही वहां पर तलाशी ली गई. घर के बेडरूम वाले हिस्से में युवक का शव फर्श के नीचे दफन किया गया था.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिस पर प्रेमिका के परिवार वालों को एतराज था. नतीजन उन्होंने युवक की हत्या कर दी. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

पढ़ेंः भैंस की पूंछ में लिपटने से युवक की मौत, गांववालों की हकीकत सुन रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की लाश प्रेमिका के घर से बरामद हुई है. आरोप है कि युवक की हत्या प्रेमिका के घर वालों ने ही की है. प्रेमिका के घर वालों ने युवक की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की, उसके बाद उसे जमीन में दफना दिया.


मृतक की पहचान मुरसलीम के तौर पर हुई है. मुरसलीम पिछले कई दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. मुरसलीम के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को तलाशने की कोशिश नहीं की. परिजनों ने शुरू में ही युवती के परिवार पर शक जाहिर किया था. हालांकि पुलिस का दावा है कि युवक की मोबाइल लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी. लोकेशन प्रेमिका के घर की मिलते ही वहां पर तलाशी ली गई. घर के बेडरूम वाले हिस्से में युवक का शव फर्श के नीचे दफन किया गया था.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिस पर प्रेमिका के परिवार वालों को एतराज था. नतीजन उन्होंने युवक की हत्या कर दी. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

पढ़ेंः भैंस की पूंछ में लिपटने से युवक की मौत, गांववालों की हकीकत सुन रह जाएंगे दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.