प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के गढ़ प्रयागराज पहुंचे. यहां सीएम ने तुलसीदास के रामचरित मानस की एक पंक्ति के साथ भाषण की शरुआत की. सीएम ने कहा कि जो रामचरित मानस में संत तुलसीदास ने कहा है कि "कर्मप्रधान विश्व रचि राखा जो जस करई सो तस फल चाखा". इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस धर्म और न्याय की धरती को कुछ लोगों ने अन्याय और अत्याचार की धरती बना दिया था. इस धरती को पापाचार का शिकार बना दिया गया था. ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है न किसी के अत्याचार को स्वीकार करती है. सबका हिसाब बराबर करके रख देती है.
सीएम योगी प्रयागराज में निकाय चुनाव 2023 के भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने के लिए पहुचे थे. कभी अतीक अहमद का गढ़ कही जाने वाली शहर पश्चिमी इलाके में सीएम योगी ने मंच से कहा कि तमंचा पकड़ने वालों को उसका अंजाम पता चल चुका है. जो अत्याचार जुर्म करेगा प्रकृति उसका हिसाब करेगी. धर्म आध्यात्म और न्याय की धरती प्रयागराज पर अत्याचार फैलाने वालों का प्रकृति हिसाब कर देती है. पहले युवाओं को तमंचा पकड़ाया जाता था. भाजपा की सरकार युवाओं को टैबलेट पकड़ा रही है. जिससे युवा बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. सीएम ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. सरकार हर तरह के भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने के लिए काम कर रही है.
तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती भाजपा: सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि, कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती है. बल्कि सशक्तीकरण के लिए कार्य करती है. तुष्टीकरण करने वाले लोगों को अब समाज स्वीकार नहीं कर रहा है. बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास से काम कर रही है. इस दौरान सीएम योगी ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी गिनाया. परिवारवाद और जातिवादी राजनीति को पीछे छोड़ बीजेपी राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रही है.
यूपी में कहीं भी अब दंगा नहीं सब चंगा ही चंगा: सीएम योगी ने प्रयागराज में अपने भाषण के दौरान कहा कि, यूपी में अब कहीं पर भी दंगा नहीं होता है. सब जगह चंगा ही चंगा है. उन्होंने कहा कि, आज अपराधी व्यापारियों से रंगदारी नहीं वसूल रहे हैं. बल्कि गले में तख्ती लटका कर थाने मे सरेंडर करने जा रहे हैं. प्रदेश भर में कहीं पर भी शोहदों का आतंक नहीं है. इसके साथ ही सीएम योगी ने लोगों से बीजेपी महापौर प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और पार्षद के सभी प्रत्याशियों को भी जिताने की अपील की है.
अगले माह फिर आएंगे प्रयागराज: सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान ऐलान किया कि एक महीने के बाद वो फिर से प्रयागराज आएंगे. जहां पर माफिया के कब्जे से खाली करवायी गयी है. उस जमीन पर गरीबों के लिए बनवाये जा रहे आशियाने की चाभी सौंपने की बात कही. सीएम ने कहा कि अब माफियाओं के कब्जे से जमीन खाली करवाकर उस पर गरीबों के लिए आशियाना बनवाया जा रहा है. जो एक महीने में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद गरीबों के लिए बन रहे आशियाने की चाभी उनको सौंपी जाएगी.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा