नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में चल रही जांच में तेजी आई है. शुक्रवार को सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची. कहा जा रहा है कि पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पहुंची थी.
वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हमलोग सांसद के आवास पर नहीं, उनके कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ्तीश के विषय में गए थे. बता दें, सांसद का आवास और ऑफिस दोनों एक ही जगह है. वहीं, दोपहर से ही सिंह के आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा और अंदर किसी भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी को एंट्री नहीं दी गई है. सांसद जब बाहर निकले तो मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा कि हमारे पास कोई नहीं आया था. हम सो रहे थे.
-
#WATCH मेरे पास कोई नहीं आया: रिपोर्टर के सवाल पर क्या उनके आवास पर पुलिस आई थी पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह pic.twitter.com/aGTYx0CoPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH मेरे पास कोई नहीं आया: रिपोर्टर के सवाल पर क्या उनके आवास पर पुलिस आई थी पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह pic.twitter.com/aGTYx0CoPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023#WATCH मेरे पास कोई नहीं आया: रिपोर्टर के सवाल पर क्या उनके आवास पर पुलिस आई थी पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह pic.twitter.com/aGTYx0CoPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
15 जून तक कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट: इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद एक तरफ जहां पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस को 15 जून तक इस मामले की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करनी है. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी या फाइनल रिपोर्ट लगाएगी यह भी तय नहीं है.
-
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
">बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
दरअसल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीड़ित महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद उनसे 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने के लिए कहा था. साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया था की पुलिस अपनी जांच 15 जून तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद महिला खिलाड़ियों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी.
-
महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है । कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था ।
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है । कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था ।
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) June 9, 2023महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है । कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था ।
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) June 9, 2023
यह भी पढ़ें-पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी
आपत्तिजनक नारे लगाते हुए नहीं पाए गए पहलवान: वहीं पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट क्लिप में आपत्तिजनक नारे लगाते हुए नहीं पाए गए हैं. इसलिए आवेदन को खारिज किया जाना चाहिए. इससे पहले शिकायतकर्ता महाराज नौहटिया ने कोर्ट में क्लीप सौंपते हुए शिकायत की थी कि पहलवाने ने पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: पहलवानों ने PM मोदी या बृजभूषण के खिलाफ नहीं दी हेट स्पीच, पुलिस ने कोर्ट को बताया