ETV Bharat / bharat

कोलकाता: हुगली नदी के तट पर मिलीं प्रथम विश्वयुद्ध के समय की पांच तोपें - artillery of the first world war

नौसेना को कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पांच पुरानी तोपें मिली हैं. माना जा रहा है कि ये तोपें प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं. नौसेना के अधिकारी ने बताया की मजदूरों को जमीन की सफाई के दौरान ये तोपें मिलीं.

First World War Artillery
प्रथम विश्वयुद्ध के समय की तोपें
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:45 PM IST

कोलकाता: नौसेना ने कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पुरानी तोपें ढूंढी है, जो संभवत: प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं. नौसेना के बंगाल क्षेत्र मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में नदी के तट पर पांच तोपें मिली हैं. ब्रिटिशकाल के इन तोपों में दो का नवीनीकरण किया गया और उन्हें काले, सफेद और लाल रंग से रंगा गया था. इन्हें यहां भारतीय नौसेना के बंगाल क्षेत्र के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में रखा गया है.

कैप्टन जॉयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि हुगली के बाएं तट पर एक भूखंड को साफ करने के दौरान उन्हें ये तोपें मिली. उन्होंने बताया कि 'ये तोपें शायद प्रथम विश्व युद्ध की हैं.' वर्ष 2021 के मध्य में खोजी गई पांच में से चार तोपों को इस साल उस भूखंड से निकाला गया, जो पहले नदी तल का हिस्सा थी. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि किद्दरपुर गोदी के पास दाईघाट की जमीन पहले कोलकाता बंदरगाह की थी और वहां कुछ निर्माण कार्य के लिए नौसेना द्वारा इसे वापस ले लिया गया था.

पढ़ें: थाईलैंड छात्रा से छेड़छाड़ केस : हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को 14 दिन की रिमांड

जमीन को साफ करते समय मजदूरों को ब्रिटिशकाल की एक तोप दिखी. उन्होंने कहा, 'जमीन को साफ करने के दौरान एक तोप मिली और इसके बाद चार और तोपें मिली.' बंगाल क्षेत्र के मुख्य प्रवक्ता, कमांडर सुदीप्तो मोइत्रा ने कहा, चार तोपों को नेवी हाउस लाया गया, जिनमें से दो को वहां रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन पर इनके निर्माण का कोई निशान नहीं था, जिससे इनके निर्माता का पता लगाना मुश्किल हो गया. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि हो सकता है कि ब्रिटिश युद्धपोत के लिए स्थानीय स्तर पर इनका निर्माण किया गया हो.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: नौसेना ने कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पुरानी तोपें ढूंढी है, जो संभवत: प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं. नौसेना के बंगाल क्षेत्र मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में नदी के तट पर पांच तोपें मिली हैं. ब्रिटिशकाल के इन तोपों में दो का नवीनीकरण किया गया और उन्हें काले, सफेद और लाल रंग से रंगा गया था. इन्हें यहां भारतीय नौसेना के बंगाल क्षेत्र के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में रखा गया है.

कैप्टन जॉयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि हुगली के बाएं तट पर एक भूखंड को साफ करने के दौरान उन्हें ये तोपें मिली. उन्होंने बताया कि 'ये तोपें शायद प्रथम विश्व युद्ध की हैं.' वर्ष 2021 के मध्य में खोजी गई पांच में से चार तोपों को इस साल उस भूखंड से निकाला गया, जो पहले नदी तल का हिस्सा थी. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि किद्दरपुर गोदी के पास दाईघाट की जमीन पहले कोलकाता बंदरगाह की थी और वहां कुछ निर्माण कार्य के लिए नौसेना द्वारा इसे वापस ले लिया गया था.

पढ़ें: थाईलैंड छात्रा से छेड़छाड़ केस : हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को 14 दिन की रिमांड

जमीन को साफ करते समय मजदूरों को ब्रिटिशकाल की एक तोप दिखी. उन्होंने कहा, 'जमीन को साफ करने के दौरान एक तोप मिली और इसके बाद चार और तोपें मिली.' बंगाल क्षेत्र के मुख्य प्रवक्ता, कमांडर सुदीप्तो मोइत्रा ने कहा, चार तोपों को नेवी हाउस लाया गया, जिनमें से दो को वहां रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन पर इनके निर्माण का कोई निशान नहीं था, जिससे इनके निर्माता का पता लगाना मुश्किल हो गया. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि हो सकता है कि ब्रिटिश युद्धपोत के लिए स्थानीय स्तर पर इनका निर्माण किया गया हो.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.