रामनगर : उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, रामनगर कॉर्बेट के धनगढ़ी नाले में रिटेनिंग वॉल बना रहे मजदूर टापू में फंस गए. कुल पांच मजदूरों के साथ दो वनकर्मी भी नाले में फंस गये थे, जिन्हें कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने बमुश्किल रेस्क्यू किया.
बता दें कि धनगढ़ी नाले में मजदूर रिटेनिंग वॉल बना रहे थे, तभी भारी बारिश से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान पर आने कारण मौके पर कार्य कर रहे सभी मजदूर टापू पर ही फंस गए. इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की चौकी में कार्यरत वन कर्मियों को जैसे ही सुनाई दी. वैसे ही उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मजूदर फंसे हुए थे.
पढ़ें : महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश, फसलों को नुकसान, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
जिसके बाद कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला. गौर हो कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला रामनगर नेशनल हाईवे-309 पर धनगढ़ी नाले पर फ्लाईओवर का कार्य गतिमान है. सर्फदुली और ढिकाला को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त रोड पर मजदूर रिटेनिंग वॉल बना रहे थे. तभी पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया.