कानपुर: जिन लोगों को हथियारों का शौक है, उनके लिए कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री से एक अच्छी खबर है. यहां देश की पहली एमआईएम तकनीक .32 साइड स्विंग रिवॉल्वर प्रबल लॉन्च कर दी गई है. देखने में बेहद खूबसूरत और 675 ग्राम वजन वाली इस रिवॉल्वर से 6 राउंड फायर एक बार में किया जा सकेगा. इसके साथ ही करीब 600 राउंड फायर लगातार किए जा सकेंगे. लेकिन, रिवाल्वर के बैरल और सिलेंडर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
प्रबल रिवाल्वर की कीमतः आमजन के लिए प्रबल रिवॉल्वर की कीमत जीएसटी के साथ 1,40,800 रुपये होगी. वहीं, डीलर के लिए इसकी कीमत 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1,26,720 रुपये होगी. शुक्रवार को स्माल आर्म्स फैक्ट्री में यह जानकरी जीएम राजीव शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि लगातार साइड स्विंग बेस्ड रिवॉल्वर की डिमांड आ रही थी. उसे देखते हुए एक साल के अंदर इस रिवॉल्वर को तैयार किया गया.
प्रबल के मुकाबले मार्केट में अन्य रिवाल्वरः जीएम ने बताया कि फिलहाल इसे डीलर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व पर दिया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि हम एक साल के अंदर 50 हजार रिवॉल्वर बनाएंगे. वार्ता के दौरान ही स्वदेशी गन हाउस के मालिक अजय निगम ने कहा कि यह पहली ऐसी रिवॉल्वर है जो .32 बोर में साइड ओपन है और मार्केट में इसका सीधा मुकाबला कोल्ट समेत अन्य रिवॉल्वर से होगा.
मेंटीनेन्स में सुलभ, मिस फायर न के बराबरः जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि जिस एमआईएम तकनीक का उपयोग करके प्रबल को बनाया गया, उसका उपयोग स्पेसक्राफ्ट, एयरप्लेन समेत अन्य गंभीर चिकित्सा उपकरण बनाने में होता है. इस तकनीक के बाद प्रबल से मिस फायर की उम्मीद न के बराबर होगी. प्रबल में हमने कई छोटे कम्पोनेंट का उपयोग किया है. इसके चलते प्रबल की लाइफ अन्य रिवॉल्वर से ज्यादा होगी.
मड और वाटर टेस्ट में सफल: जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि जब सैन्य कर्मी किसी एनकाउंटर ऑपरेशन में होते हैं, तो उनका सबसे अधिक भरोसा अपने हथियार पर होता है. प्रबल को हमने मड और वाटर टेस्ट में फायर करके देखा. इस तरह के परिक्षण पूरी तरह सफल रहे.