ETV Bharat / bharat

पति को बचाने के लिए पत्नी ने दिखाया गजब का साहस, पिस्टल लेकर आए बदमाश से भिड़ गई

यूपी के कौशांबी जिले में पति की जान बचाने के महिला ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:41 PM IST

kaushambi
kaushambi

कौशांबी : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...' इसका अर्थ ये की जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ऐसा ही एक उदाहरण कौशाम्बी जिले में देखने को मिला, जहां एक युवक ने तमंचे से अधेड़ पर जान लेने की नीयत से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक की कोशिश के बाद भी तमंचे से फायरिंग नहीं हुई. इस दौरान अधेड़ की पत्नी मौके पर पहुंच गई और पति की जान बचाने के लिए हमलावर से भिड़ गई. इस घटना का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जानिए पूरा मामला
घटना सराय अकिल के कोटिया गांव की बताई जा रही है, जहां कोटिया गांव के रहने वाले तीरथ 25 मई को अपने समधी शिव प्रकाश के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने चरनापुर गांव गए थे. वहां चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कपिल भी पहुंचा था. कपिल तिलक समारोह में ही अपने तमंचे से फायरिंग कर रहा था. समारोह में कोई हादसा न हो, इसको देखते हुए तीरथ ने कपिल को फायरिंग करने से रोका. आरोप है कि फायरिंग से रोकने पर कपिल तीरथ से लड़ाई करने लगा. तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया.

पत्नी ने दिखाया गजब का साहस.
गनीमत रही तमंचे से नहीं हुआ फायरतीरथ की पत्नी विटीला देवी का आरोप है कि तिलक समारोह में तमंचे से फायरिंग करने से रोकने की बात कपिल को इतनी नागवार गुजरी कि उसने तीरथ की हत्या करने का प्लान बना लिया. 31 मई को कपिल अपने साथी शशी और मिलन व 4-5 अज्ञात युवकों के साथ तीरथ के गांव कोटवा पहुंचा. फायरिंग करने वाला युवक कपिल तीरथ को एक सुनसान जगह पर ले गया. तीरथ इसके पहले कुछ समझ पाता कि कपिल ने उसे पानी से भरे गड्ढे में धकेल दिया और अपना तमंचा निकालकर उस पर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. तमंचे का फायर फंस जाने से गोली नहीं चली.

पत्नी ने बचाई पति की जान
तीरथ की पत्नी विटीला देवी वहीं पास में मौजूद खेतों में काम कर रही थी. उसने जब युवक की हरकतों को देखा तो वह मौके पर पहुंची और हमलावर से भिड़ गई. इस दौरान युवक और विटीला देवी के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. घटना का वहां खड़े शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

हत्या करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक वायरल वीडियो में मौजूद युवक के हाथ में एक अवैध तमंचा है. इसकी जांच की जा रही है और जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में इस तकनीक से हो रही नींव की भराई, जानें कितनी होगी लेयर

कौशांबी : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...' इसका अर्थ ये की जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ऐसा ही एक उदाहरण कौशाम्बी जिले में देखने को मिला, जहां एक युवक ने तमंचे से अधेड़ पर जान लेने की नीयत से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक की कोशिश के बाद भी तमंचे से फायरिंग नहीं हुई. इस दौरान अधेड़ की पत्नी मौके पर पहुंच गई और पति की जान बचाने के लिए हमलावर से भिड़ गई. इस घटना का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जानिए पूरा मामला
घटना सराय अकिल के कोटिया गांव की बताई जा रही है, जहां कोटिया गांव के रहने वाले तीरथ 25 मई को अपने समधी शिव प्रकाश के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने चरनापुर गांव गए थे. वहां चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कपिल भी पहुंचा था. कपिल तिलक समारोह में ही अपने तमंचे से फायरिंग कर रहा था. समारोह में कोई हादसा न हो, इसको देखते हुए तीरथ ने कपिल को फायरिंग करने से रोका. आरोप है कि फायरिंग से रोकने पर कपिल तीरथ से लड़ाई करने लगा. तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया.

पत्नी ने दिखाया गजब का साहस.
गनीमत रही तमंचे से नहीं हुआ फायरतीरथ की पत्नी विटीला देवी का आरोप है कि तिलक समारोह में तमंचे से फायरिंग करने से रोकने की बात कपिल को इतनी नागवार गुजरी कि उसने तीरथ की हत्या करने का प्लान बना लिया. 31 मई को कपिल अपने साथी शशी और मिलन व 4-5 अज्ञात युवकों के साथ तीरथ के गांव कोटवा पहुंचा. फायरिंग करने वाला युवक कपिल तीरथ को एक सुनसान जगह पर ले गया. तीरथ इसके पहले कुछ समझ पाता कि कपिल ने उसे पानी से भरे गड्ढे में धकेल दिया और अपना तमंचा निकालकर उस पर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. तमंचे का फायर फंस जाने से गोली नहीं चली.

पत्नी ने बचाई पति की जान
तीरथ की पत्नी विटीला देवी वहीं पास में मौजूद खेतों में काम कर रही थी. उसने जब युवक की हरकतों को देखा तो वह मौके पर पहुंची और हमलावर से भिड़ गई. इस दौरान युवक और विटीला देवी के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. घटना का वहां खड़े शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

हत्या करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक वायरल वीडियो में मौजूद युवक के हाथ में एक अवैध तमंचा है. इसकी जांच की जा रही है और जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में इस तकनीक से हो रही नींव की भराई, जानें कितनी होगी लेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.