मथुराः वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ने के कारण रविवार को फिर एक महिला मंदिर परिसर में दम घुटने के कारण बेहोश हो गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों ने महिला को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार को बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के चलते परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए. उमस और दम घुटने के चलते ममता (33) निवासी बल्लमगढ़ बेहोश हो गई. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए वृंदावन के आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. वीकेंड होने के कारण दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर में जहां ठाकुर जी के दर्शन होते हैं वह स्थान श्रद्धालुओं की क्षमता 800 की है, लेकिन मंदिर परिसर में हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच रही है. इसके कारण मंदिर परिसर में उमस और दम घुटने के कारण बेहोश होने की घटनाएं हो रहीं हैं.
पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
जन्माष्टमी पर मंदिर में हुआ था हादसा
बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के मंगला आरती होने के दौरान बड़ा हादसा हुआ था. मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंचने के कारण उमस और दम घुटने के चलते 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. बड़ा हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा.
घायल महिला ममता ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर मे श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने के कारण उमस और दम घुटने से वह बेहोश हो गई थी. सीने में दर्द उठने लगा तभी पुलिसकर्मियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का विरोध, चौकी का घेराव