ETV Bharat / bharat

घर से गायब होकर मदरसे में सात साल तक कुरान पढ़ना सीखता रहा विवेक, जानिए परिवार से मिलने तक की पूरी कहानी

आखिर हरदोई के विवेक का धर्म परिवर्तन (Conversion of Kishore Vivek of Hardoi) कराकर उमर बनाने की सच्चाई सामने आ गई गई. विवेक ने इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत से खास चर्चा की. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Vivek of Hardo
Vivek of Hardoi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 5:42 PM IST

विवेक और पिता वीरेंद्र ने दी यह जानकारी.

हरदोईः बीते दिनों मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में धर्म परिवर्तन (Conversion in a madrasa in Muzaffarnagar) का मामला सामने आया था. हरदोई के किशोर विवेक का धर्म परिवर्तन (Conversion of Vivek in Hardoi) कराकर उमर बनाने का आरोप चार लोगों पर लगा था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. विवेक को परिजनों को सौंप दिया गया था. अब विवेक ने इस पूरे मामले की सच्चाई ईटीवी की टीम के सामने बयां की है. आखिर क्या है इसकी पूरी कहानी चलिए जानते हैं इसके बारे में.

2016 में लापता हुआ था: हरदोई जिले के कछौना ब्लॉक के गुसवां गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र विवेक, बेटियों व पत्नी के साथ चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता थे. आरोप है कि बीती 17 मार्च 2016 को उनका पुत्र विवेक जो कि कक्षा चार का छात्र था, स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा. पिता ने चंडीगढ़ के थाना मौलीजागरा में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 मार्च 2016 को दर्ज कराई थी. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला था. बीती चार अक्तूबर को विवेक मुजफ्फरनगर में एक जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और आधार कार्ड में संशोधन की बात कही. यहीं से उसका सुराग मिला और वह अपने परिजनों से मिल सका.

विवेक बोला, अपनी इच्छा से किया धर्म परिवर्तन: विवेक ने ईटीवी की टीम को बताया कि उसने धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा से किया है. इसके लिए उसे किसी ने बाध्य नही किया था. साथ ही वह स्वेच्छा से अपने एक मित्र आरिफ के साथ सहारनपुर गया और उसके घर मे रहा. इसके बाद उसने मदरसे में पढ़ाई की. उसने बताया कि उसके साथ वहां कोई दुर्व्यवहार नही किया गया न ही कोई दबाव बनाया गया. उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया. विवेक ने बताया कि सात साल तक उसने मदरसे में उर्दू पढ़नी और लिखनी सीखी. साथ ही वह कुरान पढ़ना भी सीख रहा था.


माता-पिता ने मदरसे पर लगाए गंभीर आरोपः इस पूरे मामले पर विवेक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जबरन मदरसे में बंधक बना कर साढ़े सात वर्ष रखा गया. उन्हें किसी ने भी इसकी सूचना देना तक लाज़िमी नही समझा. उन्होंने मदरसा प्रबंधन पर अंधेरे पर रखने और बेटे का धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया. पिता वीरेंद्र की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में नगला राई के प्रधान अफसरून, जामिया उस्मानिया इस्लामिया के मौलवी, मतलूब और मौलाना मुकर्रम जमाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

आधार कार्ड में संशोधन कराने पर खुला पूरा मामला: विवेक ने बताया कि जब वह आधार कार्ड में अपना नाम विवेक से संशोधित कराकर मोहम्मद उमर कराने गया तब आधार कार्ड में मोहम्मद उमर का नाम व पता हरदोई के एक हिंदू व्यक्ति के नाम पर दर्ज होने के कारण सेंटर संचालक ने इस मामले की मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद किशोर के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मुजफ्फरनगर बुलाया गया. जांच में किशोर का जबरन धर्म परिवर्तन करने और उसे मदरसे में बंद रखने का मामला सामने आया. मदरसे से किशोर को मुक्त कराकर अफसरों की मौजूदगी में उसे माता पिता को सौंप दिया. इसके बाद परिवार बेटे को लेकर पैतृक गांव आ गया.

ये भी पढ़ेंः विवेक को बना दिया उमर: सात साल पहले गायब बच्चा मदरसे में मिला, आधार ने खोला धर्म परिवर्तन का सच

ये भी पढे़ंः धर्मांतरण मामले का आरोपी गिरफ्तार, बाल संरक्षण आयोग की टीम के सामने पेश हुए एसओ

विवेक और पिता वीरेंद्र ने दी यह जानकारी.

हरदोईः बीते दिनों मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में धर्म परिवर्तन (Conversion in a madrasa in Muzaffarnagar) का मामला सामने आया था. हरदोई के किशोर विवेक का धर्म परिवर्तन (Conversion of Vivek in Hardoi) कराकर उमर बनाने का आरोप चार लोगों पर लगा था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. विवेक को परिजनों को सौंप दिया गया था. अब विवेक ने इस पूरे मामले की सच्चाई ईटीवी की टीम के सामने बयां की है. आखिर क्या है इसकी पूरी कहानी चलिए जानते हैं इसके बारे में.

2016 में लापता हुआ था: हरदोई जिले के कछौना ब्लॉक के गुसवां गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र विवेक, बेटियों व पत्नी के साथ चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता थे. आरोप है कि बीती 17 मार्च 2016 को उनका पुत्र विवेक जो कि कक्षा चार का छात्र था, स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा. पिता ने चंडीगढ़ के थाना मौलीजागरा में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 मार्च 2016 को दर्ज कराई थी. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला था. बीती चार अक्तूबर को विवेक मुजफ्फरनगर में एक जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और आधार कार्ड में संशोधन की बात कही. यहीं से उसका सुराग मिला और वह अपने परिजनों से मिल सका.

विवेक बोला, अपनी इच्छा से किया धर्म परिवर्तन: विवेक ने ईटीवी की टीम को बताया कि उसने धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा से किया है. इसके लिए उसे किसी ने बाध्य नही किया था. साथ ही वह स्वेच्छा से अपने एक मित्र आरिफ के साथ सहारनपुर गया और उसके घर मे रहा. इसके बाद उसने मदरसे में पढ़ाई की. उसने बताया कि उसके साथ वहां कोई दुर्व्यवहार नही किया गया न ही कोई दबाव बनाया गया. उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया. विवेक ने बताया कि सात साल तक उसने मदरसे में उर्दू पढ़नी और लिखनी सीखी. साथ ही वह कुरान पढ़ना भी सीख रहा था.


माता-पिता ने मदरसे पर लगाए गंभीर आरोपः इस पूरे मामले पर विवेक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जबरन मदरसे में बंधक बना कर साढ़े सात वर्ष रखा गया. उन्हें किसी ने भी इसकी सूचना देना तक लाज़िमी नही समझा. उन्होंने मदरसा प्रबंधन पर अंधेरे पर रखने और बेटे का धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया. पिता वीरेंद्र की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में नगला राई के प्रधान अफसरून, जामिया उस्मानिया इस्लामिया के मौलवी, मतलूब और मौलाना मुकर्रम जमाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

आधार कार्ड में संशोधन कराने पर खुला पूरा मामला: विवेक ने बताया कि जब वह आधार कार्ड में अपना नाम विवेक से संशोधित कराकर मोहम्मद उमर कराने गया तब आधार कार्ड में मोहम्मद उमर का नाम व पता हरदोई के एक हिंदू व्यक्ति के नाम पर दर्ज होने के कारण सेंटर संचालक ने इस मामले की मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद किशोर के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मुजफ्फरनगर बुलाया गया. जांच में किशोर का जबरन धर्म परिवर्तन करने और उसे मदरसे में बंद रखने का मामला सामने आया. मदरसे से किशोर को मुक्त कराकर अफसरों की मौजूदगी में उसे माता पिता को सौंप दिया. इसके बाद परिवार बेटे को लेकर पैतृक गांव आ गया.

ये भी पढ़ेंः विवेक को बना दिया उमर: सात साल पहले गायब बच्चा मदरसे में मिला, आधार ने खोला धर्म परिवर्तन का सच

ये भी पढे़ंः धर्मांतरण मामले का आरोपी गिरफ्तार, बाल संरक्षण आयोग की टीम के सामने पेश हुए एसओ

Last Updated : Nov 2, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.