वाराणसी : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में पुलिस अब आरोपी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ शिकंजा कस चुकी है. घटना के लगभग 12 दिन बाद समर सिंह अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. अब उसके ऊपर कानूनी रूप से शिकंजा कसा जाएगा. पहले समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद पुलिस ने एनबीडब्ल्यू (नॉन बेलेबल वारंट) हासिल कर लिया था. नॉन बेलेबल वारंट कोर्ट से मिलने के बाद पुलिस समर सिंह को पकड़ने के लिए जबरदस्त छापेमारी कर रही थी. कोर्ट में कुर्की की कार्यवाही के लिए भी पुलिस ने अपील दाखिल कर दी है. कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही समर सिंह की संपत्ति की कुर्की शुरू हो जाएगी.
बता दें, 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी कमरे में फंदे से लटकी हुई हालात में मिली थी. प्रथमदृष्ट्या पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था. मामले की जांच आगे बढ़ी तो 27 मार्च को आकांक्षा की मां मधु दुबे ने समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. जिस पर 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया. इस मुकदमे के बाद समर सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.
इस मामले में मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. शशांक शेखर ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कल न्यायालय में भी एक एप्लीकेशन दाखिल की है. जिसमें समर सिंह को बचाने के लिए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं मधु दुबे और वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने समर सिंह के समाजवादी पार्टी से कनेक्शन होने की वजह से उसे बचाए जाने के लिए आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी. जिसके बाद अब इस प्रकरण पर पुलिस एक्टिव होती दिखाई दे रही है. बहरहाल चारों तरफ से फजीहत के बाद पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि आने वाले 1 से 2 दिन के अंदर समर सिंह की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी शुरू हो सकती है. न्यायालय का आदेश मिलती ही कार्यवाही शुरू होगी. वही समर सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुंबई, आजमगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : Bandi Sanjay bail: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय को पेपर लीक मामले में मिली जमानत