ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express Train Accident: राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, ट्रेन से टकराया सांड, आगे का हिस्सा टूटा

दिल्ली से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के बांदीकुई स्टेशन के समीप सांड से टकरा गई. जिसकी वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

author img

By

Published : May 20, 2023, 10:26 AM IST

Vande Bharat Express Accident
Vande Bharat Express Accident

अलवर. दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात को बांदीकुई स्टेशन के पास एक सांड से टकरा गई. इससे ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. रात भर इंजीनियरों ने ट्रेन को ठीक किया. उसके बाद शनिवार को सुबह ट्रेन का संचालन शुरू हो पाया. दरअसल, ट्रेन और सांड टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के एयर ब्रेक सहित इंजन के अंदर की कई चीजें डैमेज हो गई.

इस मामले की जानकारी रेलवे के इंजीनियरों और अधिकारियों को दी गई. बांदीकुई स्टेशन से स्टाफ मौके पर पहुंचा. सांड के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इंजीनियरों ने ट्रेन को चेक किया. उसके बाद ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. रात को रेलवे के इंजीनियर ने ट्रेन का मरम्मत कार्य किया और शनिवार सुबह ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हुआ.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अजमेर रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार क्षतिग्रस्त हुई है. इससे पहले हल्की-फुल्की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ट्रेन का इंजन डैमेज नहीं हुआ.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पहली बार दिल्ली अजमेर रेल मार्ग पर ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ. इंजीनियरों ने रात भर मरम्मत कार्य पूरा किया. उसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat : पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे अब कम हुई यात्रियों की संख्या, ये है बड़ी वजह

रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीण और आमजन से अपील करते हुए कहा कि पालतू और आवारा जानवरों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें, क्योंकि ट्रेन से टकराने के दौरान ट्रेन क्षतिग्रस्त होती है. उससे सरकार और आमजन का नुकसान होता है. ट्रेन यातायात भी खासा प्रभावित होता है. हालांकि रेलवे की तरफ से भी रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मी गस्त करते हैं. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है, लेकिन उसके बाद भी सुनसान ट्रैक पर जानवर आ जाते हैं.

अलवर. दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात को बांदीकुई स्टेशन के पास एक सांड से टकरा गई. इससे ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. रात भर इंजीनियरों ने ट्रेन को ठीक किया. उसके बाद शनिवार को सुबह ट्रेन का संचालन शुरू हो पाया. दरअसल, ट्रेन और सांड टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के एयर ब्रेक सहित इंजन के अंदर की कई चीजें डैमेज हो गई.

इस मामले की जानकारी रेलवे के इंजीनियरों और अधिकारियों को दी गई. बांदीकुई स्टेशन से स्टाफ मौके पर पहुंचा. सांड के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इंजीनियरों ने ट्रेन को चेक किया. उसके बाद ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. रात को रेलवे के इंजीनियर ने ट्रेन का मरम्मत कार्य किया और शनिवार सुबह ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हुआ.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अजमेर रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार क्षतिग्रस्त हुई है. इससे पहले हल्की-फुल्की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ट्रेन का इंजन डैमेज नहीं हुआ.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पहली बार दिल्ली अजमेर रेल मार्ग पर ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ. इंजीनियरों ने रात भर मरम्मत कार्य पूरा किया. उसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat : पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे अब कम हुई यात्रियों की संख्या, ये है बड़ी वजह

रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीण और आमजन से अपील करते हुए कहा कि पालतू और आवारा जानवरों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें, क्योंकि ट्रेन से टकराने के दौरान ट्रेन क्षतिग्रस्त होती है. उससे सरकार और आमजन का नुकसान होता है. ट्रेन यातायात भी खासा प्रभावित होता है. हालांकि रेलवे की तरफ से भी रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मी गस्त करते हैं. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है, लेकिन उसके बाद भी सुनसान ट्रैक पर जानवर आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.