ETV Bharat / bharat

Uttarakhand BSF Jawan Corona : चुनावी ड्यूटी में लगाए गए 30 जवान कोरोना संक्रमित - uttarakhand election duty bsf jawans

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 30 बीएसएफ जवान कोरोना संक्रमित (30 BSF personnel tested positive for COVID) पाए गए हैं. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की ड्यूटी में तैनात में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव (Uttarakhand BSF Jawan Corona) निकले हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. ये सभी जवान गुजरात के भुज के बॉर्डर से ड्यूटी के लिए कोटद्वार आए थे.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:48 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की ड्यूटी में तैनात थे. सभी जवानों की ड्यूटी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले ही पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों की ड्यूटी लगी है. ड्यूटी पर जाने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना पॉजिटिव निकले सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

कोटद्वार सीओ केएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन के 82 जवानों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. इनमें से 30 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवान भुज बॉर्डर से आए थे. एक साथ बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है.

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख 40 हजार के पार

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना के 2100 से ज्यादा मामले सामने आए थे. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी 8 हजार के पार पहुंच गई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा.

देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की ड्यूटी में तैनात थे. सभी जवानों की ड्यूटी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले ही पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों की ड्यूटी लगी है. ड्यूटी पर जाने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना पॉजिटिव निकले सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

कोटद्वार सीओ केएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन के 82 जवानों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. इनमें से 30 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवान भुज बॉर्डर से आए थे. एक साथ बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है.

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख 40 हजार के पार

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना के 2100 से ज्यादा मामले सामने आए थे. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी 8 हजार के पार पहुंच गई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.