लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हो रही प्रारंभिक अहर्ता की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश भर से करीब 3700000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राजधानी में इस परीक्षा के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 240288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आयोग की ओर से यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को चार पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे के तक आयोजित होगी.
इसे भी पढ़े-15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल
आधे घंटे पहले तक मिलेगा प्रवेश: आयोग की ओर से यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आधे घंटे पहले ही प्रवेश दिया गाया. सुबह की पाली में 9:30 बजे और दोपहर की पाली में 2:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र से वापस कर दिया जाएगा. राजधानी में परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 147 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी-2022 कड़ी निगरानी और जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. नकल माफिया और मुन्ना भाइयों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए अलग से गॉर्ड की व्यवस्था की गई. पुरुष परीक्षार्थियों के लिए अलग और महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग गार्ड की व्यवस्था की गयी. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के लिए अलग से एक जांच रूम भी बनाया गया है.
कान की बालियां व जेवर उतरवाने को लेकर महिला अभ्यर्थियों ने जताया विरोध: आयोग की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि परीक्षार्थी केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जेवर, कड़ा आदि कुछ भी पहन कर नहीं आएंगे. इसके बाद भी केंद्रों पर महिला परीक्षार्थी जेवर पहनकर पहुंच गईं. जांच कर रहे गार्डों ने महिला परीक्षार्थियों के कान की बालियां, गले से मंगलसूत्र, चेन, जेब में पड़े सिक्के आदि को बाहर रखवा दिया. जो महिला परीक्षार्थी अकेले केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थीं, उन्होंने इसका विरोध किया. लेकिन, गार्डों ने आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें बालियां और जेवर उतारने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया. हालांकि, केंद्रों पर परीक्षार्थी के बैग, मोबाइल और पर्स रखने की अलग से व्यवस्था भी की गई थी. लेकिन, जेवर रखने को लेकर केंद्रों पर काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
यह भी पढ़े-PET परीक्षा के आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा केंद्र का गेट, व्यवस्थापक करेंगे रिकॉर्डिंग