लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में शनिवार को सड़क पर किशोरी का शव रखकर परिजनों ने बवाल कर दिया. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले कारोबारी के बेटे पर किशोरी का धर्म परिवर्तन करने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया. साथ ही किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया. इधर एसपी ने आगजनी और बवाल न रोक पाने में इंस्पेक्टर संपूर्णानगर सियाराम वर्मा को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा टीमों को लगाया गया है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने किया पथरावः परिजनों के साथ उग्र भीड़ ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उग्र हुई भीड़ ने आरोपियों की दुकान में आग लगानी शुरू कर दी. इसके साथ ही फल-सब्जी की एक विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बवाल होता देख पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो भीड़ पुलिस से ही भिड़ गई. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.
संपूर्णनगर में पुलिस मोर्चा संभाला, आईजी तरुण गाबा पहुंचे: उपद्रव होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा. एएसपी नैपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और भीड़ से वार्ता कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया. मामला संपूर्णानगर कस्बे का है. इस बीत परिजन और भीड़ आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है. वहीं शाम को आईजी तरुण गाबा इंडो-नेपाल बार्डर के संपूर्णानगर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों से मिले. परिजनों ने पूरी बात विस्तार से आईजी को बताई. इसपर आईजी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आस्वासन दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारः आगजनी के बाद जागे प्रशासन ने तीन नामजद में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजे के साथ परिजनों की सुरक्षा व रिश्तेदारों को भी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है. इसके साथ ही एसपी ने अपराधियों पर गैंगस्टर और जिला बदर की कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया. पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी का शव घर के कमरे में लटका मिला थाः गुरुद्वारा मार्किट के पास रहने वाले एक परिवार की किशोरी का शव गुरुवार को घर में ही लटका मिला था. इसके बाद परिजन पड़ोस में ही फर्नीचर की दुकान चलाने वाले जाहिद नूर के बेटे जौहीद अख्तर पर लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जौहीद अख्तर समेत उसके दो और भाइयों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली थी.
सड़क पर शव रखकर भीड़ ने किया प्रदर्शनः पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को शुक्रवार की शाम को परिजनों के हवाले कर दिया था. शनिवार को शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी हिंदूवादी संगठन के युवाओं ने परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे. इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोग आरोपियों की फर्नीचर की दुकान पर पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे.
भीड़ ने फर्नीचर की दुकानों में लगाई आगः फर्नीचर को सड़क पर रख दुकान और फर्नीचर में आग लगा दी. पुलिस ने जब भीड़ को काबू करने की कोशिश की तो लोग भिड़ गए. पथराव करने लगे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. देखते-देखते सड़क पर बवाल होने लगा. भीड़ ने पड़ोस की एक विशेष वर्ग की दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. फल और सब्जी की दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. उनका माल सड़कों पर फेंक दिया.
तनाव को देखते हुए संपूर्णनगर में फोर्स तैनातः पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया. लेकिन, हंगामा चलता रहा. इसके बाद एडिशनल एसपी नैपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को शांत करने की कोशिश की लेकिन, उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे.
ये भी पढ़ेंः गायिका से रेप का मामला, दोषी बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की सजा पर फैसला आज