हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के सभी 58,189 पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना और संचालन के लिए पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर की भर्ती से सम्बन्धित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट को मासिक 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए की जाएगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हो. इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे. जिन उम्मीदवारों के परिवार के सदस्य की कोरोना से मौत हो गई है, चयन में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरी की जानी है.
इसे भी पढ़ें : जानें जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए कब हाेगी प्रवेश परीक्षा
आवेदन किये उम्मीदवारों के हाई स्कूल और इंटर के अंकों के औसत के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन काे अंतिम रूप दिया जाएगा.