ETV Bharat / bharat

होली से पहले यूपी-बिहार वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या है रेलवे का प्लान - दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस

लॉकडाउन और कोरोना के मामले कम होने के बाद यह पहली दफ़ा होगा जब होली में लोग अपने घर छुट्टी में ट्रेन से जाते दिखेंगे. हालांकि ट्रेनों में होली को लेकर जनवरी से ही सीट फूल होना शुरू हो गए थे. अब तो यह आलम है कि किसी भी ट्रेन में सीट ही नहीं बची है.

रेलवे का प्लान
रेलवे का प्लान
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : लॉकडाउन और कोरोना के मामले कम होने के बाद पहली दफा होगा जब होली पर लोग ट्रेन से अपने घर जाते दिखाई पड़ेंगे. हालांकि ट्रेनों में होली को लेकर जनवरी से ही सीट फूल होनी शुरू हो गई थी. अब तो यह आलम है कि किसी भी ट्रेन में सीट बची नहीं है. ऐसे में लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो रही है कि वह होली में कैसे घर पहुंचे. बता दें, इस समय सबसे ज्यादा वेटिंग उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में दिखाई पड़ रही है.

वहीं, रेलवे ने पहले से जो ट्रेनें बंद चल रही थीं, उनको एक मार्च से चलाने का फैसला किया है. जिसमें तीस ऐसी ट्रेनें हैं जो कि कोहरे के बढ़ने से काफी दिनों से बंद थीं. हालांकि रेलवे में होली को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी जोरों से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक 2 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन होली को लेकर चलाई जाएंगी. जिसका संचालन ज्यादातर आनंद विहार और नई दिल्ली से किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

इन पर डालें एक नजर

1 मार्च से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

दिल्ली-अंबाला पैसेंजर

आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

देहरादून-उज्जैन बाईवीकली एक्सप्रेस

मालदा टाउन-आनंद विहार

आनंद विहार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस

आनंद विहार-गोरखपुर ट्राई वीकली एक्सप्रेस

महानंदा एक्सप्रेस

अवध-असम एक्सप्रेस

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस

दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस

आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस

नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस

आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेनें भी चलेंगी.

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच से मिलेगी राहत
रेलवे प्रशासन की दी गई जानकारी में बताया गया कि जिस ट्रेन में 24 कोच से कम कोच लगे हुए हैं, उन सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे कोच बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिससे अधिक से अधिक बर्थ उपलब्ध हो सके. जिस ट्रेन में 14 कोच हैं, उनको अट्ठारह तक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

उत्तर रेलवे मुख्यालय स्तर पर त्योहार में किन मार्गों पर यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. इसका आंकलन करना शुरू कर दिया गया है. पिछले साल कहां के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इसका भी अध्ययन किया जा रहा है. इसी के आधार पर होली स्पेशल चलाया जाना प्रस्तावित है. जिसमें दिल्ली, अमृतसर, जम्मू-तवी, चंडीगढ़ से लखनऊ, गोरखपुर, सहरसा, हावड़ा, वाराणसी आदि स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

नई दिल्ली : लॉकडाउन और कोरोना के मामले कम होने के बाद पहली दफा होगा जब होली पर लोग ट्रेन से अपने घर जाते दिखाई पड़ेंगे. हालांकि ट्रेनों में होली को लेकर जनवरी से ही सीट फूल होनी शुरू हो गई थी. अब तो यह आलम है कि किसी भी ट्रेन में सीट बची नहीं है. ऐसे में लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो रही है कि वह होली में कैसे घर पहुंचे. बता दें, इस समय सबसे ज्यादा वेटिंग उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में दिखाई पड़ रही है.

वहीं, रेलवे ने पहले से जो ट्रेनें बंद चल रही थीं, उनको एक मार्च से चलाने का फैसला किया है. जिसमें तीस ऐसी ट्रेनें हैं जो कि कोहरे के बढ़ने से काफी दिनों से बंद थीं. हालांकि रेलवे में होली को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी जोरों से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक 2 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन होली को लेकर चलाई जाएंगी. जिसका संचालन ज्यादातर आनंद विहार और नई दिल्ली से किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

इन पर डालें एक नजर

1 मार्च से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

दिल्ली-अंबाला पैसेंजर

आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

देहरादून-उज्जैन बाईवीकली एक्सप्रेस

मालदा टाउन-आनंद विहार

आनंद विहार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस

आनंद विहार-गोरखपुर ट्राई वीकली एक्सप्रेस

महानंदा एक्सप्रेस

अवध-असम एक्सप्रेस

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस

दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस

आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस

नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस

आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेनें भी चलेंगी.

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच से मिलेगी राहत
रेलवे प्रशासन की दी गई जानकारी में बताया गया कि जिस ट्रेन में 24 कोच से कम कोच लगे हुए हैं, उन सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे कोच बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिससे अधिक से अधिक बर्थ उपलब्ध हो सके. जिस ट्रेन में 14 कोच हैं, उनको अट्ठारह तक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

उत्तर रेलवे मुख्यालय स्तर पर त्योहार में किन मार्गों पर यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. इसका आंकलन करना शुरू कर दिया गया है. पिछले साल कहां के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इसका भी अध्ययन किया जा रहा है. इसी के आधार पर होली स्पेशल चलाया जाना प्रस्तावित है. जिसमें दिल्ली, अमृतसर, जम्मू-तवी, चंडीगढ़ से लखनऊ, गोरखपुर, सहरसा, हावड़ा, वाराणसी आदि स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.