उन्नाव : जिले के चर्चित माखी रेप कांड में नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए चाचा, मां, बहन के अलावा एक महिला पर माखी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने मिली सहायता राशि को हड़पने का आरोप लगाया है. पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साल 2017 में हुई थी घटना : घटना साल 2017 में हुई थी. तत्कालीन विधायक कुलदीप दीप सिंह सेंगर पर किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने रेप और अपहरण का मामला दर्ज किया था. पीड़िता के चाचा ने ही यह मुकदमा लिखाया था. मामले की सीबीआई जांच भी कराई गई थी. नई दिल्ली की तीस हजारी स्पेशल कोर्ट ने कुलदीप सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साल 2018 से कुलदीप सेंगर तिहाड़ जेल में है. इस घटना के बाद पीड़िता को कई संगठनों और सरकार की ओर से सहायता राशि दी गई थी. ये पैसे पीड़िता के परिजनों ने ले लिए थे. पीड़िता के बालिग होने पर रुपये लौटाने की बात कही थी.
पीड़िता को मिले रुपये हजम कर गए परिजन : सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़िता ने मां, चाचा, बहन आदि के खिलाफ दी तहरीर में आरोप लगाया है कि कुछ माह पहले ही एक युवक से उसने प्रेम विवाह किया था. परिजन शादी के खिलाफ थे. शादी के बाद पीड़िता ने परिजनों से खुद को मिले पैसे मांगे तो उसे घर से निकाल दिया गया. तिहाड़ जेल में बंद चाचा, छोटी बहन और एक अन्य करीबी महिला जो उसके चाचा की मित्र है, इन लोगों ने मिलकर रकम हड़प ली.
पीड़िता और उसके पति को मिल रही धमकी : पीड़िता ने अपनी छोटी बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह गर्भवती है. उसे घर व पैसों की सख्त जरूरत है, लेकिन उसके पति व उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वह दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है. माखी थाना पुलिस ने पीड़िता के परिजनों पर वित्तीय लेन में विश्वासघात करना, जान से मारने की धमकी देना की रिपोर्ट दर्ज की है. सीओ सफीपुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : माखी कांड की रेप पीड़िता ने वीडियो जारी कर बताया दर्द, कहा- चाचा ने हड़प लिए रुपये