ETV Bharat / bharat

राजस्थानः दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में, अब एक साथ रहना चाहती हैं जीवन भर...

राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियां जीवन भर (Rajasthan Two Girls Friendship Case) एक साथ रहना चाहती हैं. परिजनों के लाख समझाने पर भी वे मानने को तैयार नहीं हैं और साथ में जीने-मरने की बात कह रही हैं. जानिए क्या है पूरा मामला...

Rajasthan Two Girls Friendship Case, Unique Case in Udaipur Court
दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में.
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:58 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर न्यायालय में मंगलवार को एक अनूठा (Unique Case in Udaipur Court) मामला सामने आया, जहां दो लड़कियां जीवन भर साथ रहने पर अड़ी रहीं. लड़कियों के परिजन दोनों को समझाते रहे, लेकिन वे नहीं मानीं. अजमेर शहर की रहने वाली दोनों लड़कियां एक ही समाज से हैं और पिछले ढाई महीनों से अपने घर से गायब बताई जा रही हैं.

उदयपुर के झाड़ोल कोर्ट में लड़कियों के परिजनों ने दोनों गुमशुदा लड़कियों के बारे में बताते हुए उनके झाड़ोल इलाके में होने की जानकारी दी थी. इसके बाद झाड़ोल कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें लेकर उदयपुर न्यायालय पहुंची. सुनवाई के दौरान दोनों के परिजन उन्हें समझा रहे थे कि वे दोनों समलैंगिक हैं. जीवन भर साथ (Two Girls of Rajasthan Want to Live Together for Life) रहना मुमकिन नहीं है, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थीं और साथ में जीने-मरने की बात कह रही हैं.

दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में.

एएसआई इंदर सिंह ने बताया कि झाड़ोल न्यायालय से दोनों लड़कियों को लेकर सर्च वारंट जारी हुआ था. जिसे लेकर इनकी तलाश में एक टीम गठित की गई थी. दिल्ली के नारायणपुरा में इन लड़कियों को डिटेन किया गया और वहां से इनको लाकर न्यायालय में पेश किया गया. दोनों लड़कियां साथ में रहना चाहती हैं. लिव इन रिलेशनशिप की बात सामने आई है. एक की उम्र 21 साल जबकि दूसरे की 22 साल है. एक लड़की फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही, जबकि दूसरी 12वीं क्लास में है. दोनों लड़कियां एक जाति की रहने वाली हैं और दोनों एक साथ रहना चाह रही हैं.

पढ़ें : Churu Girl Weds Haryana Girl: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा लिया ब्याह...पुलिस ने पकड़ा फिर कर दिया आजाद

दोनों लड़कियां पिछले ढाई महीने से घर से निकली हुई थीं. इस दौरान लड़कियों के परिजन भी न्यायालय पहुंचे, जहां उनसे लगातार (Love Affair of Two Lesbian Girls) समझाइश करते रहे, लेकिन लड़कियों ने मानने से इंकार कर दिया. फिलहाल, यह मामला कोर्ट में है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर न्यायालय में मंगलवार को एक अनूठा (Unique Case in Udaipur Court) मामला सामने आया, जहां दो लड़कियां जीवन भर साथ रहने पर अड़ी रहीं. लड़कियों के परिजन दोनों को समझाते रहे, लेकिन वे नहीं मानीं. अजमेर शहर की रहने वाली दोनों लड़कियां एक ही समाज से हैं और पिछले ढाई महीनों से अपने घर से गायब बताई जा रही हैं.

उदयपुर के झाड़ोल कोर्ट में लड़कियों के परिजनों ने दोनों गुमशुदा लड़कियों के बारे में बताते हुए उनके झाड़ोल इलाके में होने की जानकारी दी थी. इसके बाद झाड़ोल कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें लेकर उदयपुर न्यायालय पहुंची. सुनवाई के दौरान दोनों के परिजन उन्हें समझा रहे थे कि वे दोनों समलैंगिक हैं. जीवन भर साथ (Two Girls of Rajasthan Want to Live Together for Life) रहना मुमकिन नहीं है, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थीं और साथ में जीने-मरने की बात कह रही हैं.

दो लड़कियों की दोस्ती बदली प्यार में.

एएसआई इंदर सिंह ने बताया कि झाड़ोल न्यायालय से दोनों लड़कियों को लेकर सर्च वारंट जारी हुआ था. जिसे लेकर इनकी तलाश में एक टीम गठित की गई थी. दिल्ली के नारायणपुरा में इन लड़कियों को डिटेन किया गया और वहां से इनको लाकर न्यायालय में पेश किया गया. दोनों लड़कियां साथ में रहना चाहती हैं. लिव इन रिलेशनशिप की बात सामने आई है. एक की उम्र 21 साल जबकि दूसरे की 22 साल है. एक लड़की फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही, जबकि दूसरी 12वीं क्लास में है. दोनों लड़कियां एक जाति की रहने वाली हैं और दोनों एक साथ रहना चाह रही हैं.

पढ़ें : Churu Girl Weds Haryana Girl: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा लिया ब्याह...पुलिस ने पकड़ा फिर कर दिया आजाद

दोनों लड़कियां पिछले ढाई महीने से घर से निकली हुई थीं. इस दौरान लड़कियों के परिजन भी न्यायालय पहुंचे, जहां उनसे लगातार (Love Affair of Two Lesbian Girls) समझाइश करते रहे, लेकिन लड़कियों ने मानने से इंकार कर दिया. फिलहाल, यह मामला कोर्ट में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.