जयपुर. 'वन नेशन वन इलेक्शन' की संभावनाएं तलाशने के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी गठित कर दी है. इससे एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री व राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की थी. कमेटी का गठन और विशेष सत्र बुलाने की घोषणा के साथ ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि अभी तो सिर्फ कमेटी बनी है. कमेटी की रिपोर्ट आएगी, पब्लिक डोमेन में इसकी चर्चा होगी.
घबराने की जरूरत नहींः प्रल्हाद जोशी ने कहा कि आज ही केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक देश, एक चुनाव को लेकर कमेटी बनाई है. कमेटी की रिपोर्ट आएगी फिर पब्लिक डोमेन में उस पर चर्चा होगी. इसके बाद रिपोर्ट संसद में आएगी, वहां भी इस पर चर्चा होगी. अभी से इस पर विपक्ष की ओर से सवाल उठना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई भी कार्य किया जाता है तो उसपर मंथन होता है और जब महामंथन होता है तो अमृत निकलता ही है. देशहित में आने वाले विषयों पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के साथियों को कहना चाहूंगा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. वहीं, संसद के विशेष सत्र को लेकर कहा कि महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए संसद का सत्र बुलाया गया है.
-
भारत लोकतंत्र की जननी है और हमारा लोकतंत्र एक परिपक्व लोकतंत्र है। यहां देश हित से जुड़े विषयों पर चर्चा करने की लंबी और समृद्ध परंपरा रही है।
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
'One nation, One election' के विषय पर चर्चा करने और लोगों की राय जानने के लिए अभी सिर्फ एक कमेटी का गठन किया गया है।
संसद के आगामी विशेष… pic.twitter.com/8sPdbzC6lM
">भारत लोकतंत्र की जननी है और हमारा लोकतंत्र एक परिपक्व लोकतंत्र है। यहां देश हित से जुड़े विषयों पर चर्चा करने की लंबी और समृद्ध परंपरा रही है।
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) September 1, 2023
'One nation, One election' के विषय पर चर्चा करने और लोगों की राय जानने के लिए अभी सिर्फ एक कमेटी का गठन किया गया है।
संसद के आगामी विशेष… pic.twitter.com/8sPdbzC6lMभारत लोकतंत्र की जननी है और हमारा लोकतंत्र एक परिपक्व लोकतंत्र है। यहां देश हित से जुड़े विषयों पर चर्चा करने की लंबी और समृद्ध परंपरा रही है।
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) September 1, 2023
'One nation, One election' के विषय पर चर्चा करने और लोगों की राय जानने के लिए अभी सिर्फ एक कमेटी का गठन किया गया है।
संसद के आगामी विशेष… pic.twitter.com/8sPdbzC6lM
पढ़ें. One Nation, One Election : 1952-67 तक हुए थे साथ-साथ चुनाव, लॉ कमिशन भी दे चुका है सुझाव
संसद का विशेष सत्रः बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक के लिए बुलाया है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. यह सत्र ऐसे वक्त में बुलाया गया है, जब केंद्र सरकार ने 'एक देश एक चुनाव' को लेकर कमेटी बनाई है. इस मुद्दे को लेकर सियासी गलियारों में तमाम चर्चाएं जारी हैं. साथ ही केंद्र सरकार की मंशा पर विपक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं और मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.