नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने की बात कही है. इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. हालांकि यूपी से सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (union minister kaushal kishore) ने कहा कि राहुल गांधी भले चुनाव लड़ें लेकिन जब से वह अमेठी से चुनाव हारे हैं एकबार भी वहां लौटकर नहीं गए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल किस मुंह से अमेठी की जनता के पास जाएंगे. कौशल किशोर ने कहा कि पहली बार जब स्मृति ईरानी चुनाव हारी थीं वह तब भी लगातार पांच साल तक अमेठी की जनता की सेवा करती रहीं. लेकिन राहुल ने दोबारा मुड़कर अमेठी की जनता की तरफ देखा भी नहीं. जनता जब पूछेगी तो वह इसका क्या जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस में राहुल को पसंद किया जा रहा है, न ही जनता राहुल को पसंद करती है.
कांग्रेस के यूपी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि बनारस से प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. इसपर बीजेपी की क्या राय है?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ' कांग्रेस प्रियंका जी को अभी तक चुनाव क्यों नहीं लड़ा रही थी, यही बड़ा सवाल है. लेकिन अगर वो लड़ेंगी भी तो एस बार मोदीजी और ज्यादा वोटों से चुनाव जीतेंगे. क्योंकि ये वो कांग्रेस हैं जिन्होंने नारा लगाया था कि 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' और इसका जवाब इन्हें जनता देगी.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने यहां तक कहा कि अगर प्रियंका लड़ती भी हैं तो उनकी मोदीजी के खिलाफ जमानत जब्त होगी. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि ये सिर्फ कांग्रेस माहौल बना रही है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि 'कांग्रेस रायबरेली की सीट भी हार जाएगी. सोनिया गांधी इस बार चुनाव हार जाएंगी.'