प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अतीक अहमद के जीजा अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ मेरठ यूनिट और प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार किया, जिसके बाद प्रयागराज पुलिस उसे अपने साथ ले गई. प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को संरक्षण और आर्थिक मदद देने के आरोप गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर अखलाक के संपर्क में थे. शूटर अखलाक के पास रुके भी थे. शूटरों को संरक्षण देने के साथ ही अखलाक ने उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराया था. पुलिस को उम्मीद है कि अखलाक की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों हाथ आई सकते हैं. इसके साथ कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासे होने की भी उम्मीद है. इसके पहले भी अतिक के बहनोई जीज पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार पर नजर बनी हुई थी. पुलिस ने अखलाक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी.
बता दें कि अतीक अहमद का बहनोई डॉक्टर अखलाक मेरठ के सूरजकुंड इलाके में रहता है. शनिवार देर रात प्रयागराज पुलिस ने नौचंदी थाने में आमद दर्ज कराई. इसके बाद अखलाक की गिरफ्तारी के लिए ढवाई नगर इलाके में दबिश दी. पुलिस ने जैसे ही अखलाक को पकड़ने के लिए छापा मारा तभी दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई. प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को दबोच लिया. इसके बाद उसे एसटीएफ मेरठ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः आखिर पुलिस के किस अफसर से अशरफ को एनकाउंटर का खौफ, निपटाने की किसने दी धमकी