ETV Bharat / bharat

श्रीकांत त्यागी प्रकरण: त्यागी समाज बोला, श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में रखना गलत - anger over Shrikant Tyagi arrest

श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर आज मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज की एक बैठक हुई. सभा में पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी के परिजनों पर की गई कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया गया और इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया.

Etv Bharat
श्रीकांत त्यागी प्रकरण
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:46 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के त्यागी सभा भवन में श्रीकांत प्रकरण (नोएडा) को लेकर एक पंचायत सभा आयोजित की गई. इसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के त्यागी समजा के कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे. इस बैठक में त्यागी समाज ने श्रीकांत प्रकरण पर सरकार की एक तरफा कार्रवाई पर नाराजगी जताई. सभा के समापन के बाद त्यागी समाज ने एक ज्ञापन तहसीलदार सदर अभिषेक साही को सौंपा.

इस दौरान पंचायत में मौजूद लोगों ने श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच नोकझोंक के साथ गाली -गलौज करने का आधा वीडियो वायरल करने की आलोचना की. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा श्रीकांत की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखने की त्यागी समाज ने घोर निंदा की. लोगों ने कहा कि बच्चों को भूखा रखा गया और रिश्तेदारों के पहुंचने पर उन्हें गुंडों की संज्ञा दी गई.

जानकारी देते त्यागी सभा अध्यक्ष हरिओम त्यागी.

यहां सांसद महेश शर्मा के इशारे पर एक समाज को षड्यंत्र कर निशाना बनाया जा रहा है. बैठक मौजूद लोगों ने कहा कि जिसने गलती की है सजा उसे मिलनी चाहिए न की उसके परिवार को, इसमें उन छोटे-छोटे बच्चों की क्या गलती है या श्रीकांत की मां की क्या गलती है. श्रीकांत को गैंगस्टर आदि धाराएं लगाकर उसे अपराधी घोषित किया गया है. इधर सरकार सभी को पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ का नारा दे रही है. उधर श्रीकांत त्यागी के पेड़ न काटने देने पर उल्टा उसे ही गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है.

त्यागी समाज ने आगे कहा कि यह कहा की नीति है. आए दिन गली मोहल्लों में पड़ोसी एक-दूसरे कूड़े और नाली के विवाद पर लड़ते हैं. अगर ऐसे गाली -गलौज में इतनी गैंगस्टर धाराएं लगने लगे, तो जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की इतनी फाइलें इक्ठठी हो जाएंगी. जज कम पड़ जाएंगे, पहले से ही न्यायालय में इतने परिवारिक केस पेंडिंग हैं. ऐसे मामलों में तो आपसी समझौता हो जाता था लेकिन इस मामले में आग में घी डालने का काम किया गया है.

त्यागी सभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि त्यागी पंचायत आयोजित की गई. इसमें काफी बड़ी संख्या में त्यागी समाज मौजूद रहा. वायरल वीडियो में श्रीकांत त्यागी ने महिला को गाली दी है. श्रीकांत की पत्नी भी महिला सशक्तिकरण में आती है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका उत्पीड़न किया है. यहीं गाली सांसद महेश शर्मा कमिश्नर को दे रहे हैं. सासंद के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए .

यह पूरा षड्यंत्र सांसद महेश शर्मा द्वारा रचा गया है. वह श्रीकांत त्यागी से राजनीतिक दुश्मनी रखते हैं. श्रीकांत को गाली देने की जो धाराएं है उसमें सजा मिलनी चाहिए, लेकिन प्रशासन ने उसे गैंगस्टर एक्ट लगाया है उसकी पत्नी को हिरासत में रखा है. श्रीकांत त्यागी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. अगर ऐसे समय में कोई रिश्तेदार अपनों से मिलने जाएगा तो पुलिस उसे गुंडा बताएगी. यह सब सांसद महेश शर्मा के इशारे पर हुआ है.

यह भी पढ़ें:'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, 3 लोगों के साथ नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने भी त्यागी समाज को जमात, गुंडा, माफिया बताया है इसके खिलाफ भी त्यागी समाज कार्रवाई करेगा. वहीं, प्रशासन से भी भी मांग करेगा की कार्रवाई की जाए. सरकार सही काम करेगी तो ठीक है नहीं करेगी तो त्यागी समाज इनका बॉयकॉट करेगा. सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, मेरठ में भी त्यागी समाज श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद एककजुट हो गया है. जिले में आस-पास के जिलों से त्यागी समाज के सैंकड़ों लोग एकत्र हुए. सभी ने कहा की श्रीकांत का उत्पीड़न बर्दाशत नहीं किया जाएगा. त्यागी समाज ने कहा कि इसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद की संदिग्ध भूमिका है.

लोगों ने कहा कि इस प्रकरण में त्यागी समाज की भूमिका धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इसीलिए हम विरोध कर रहे हैं. श्रीकांत त्यागी को महिला से अभद्रता करने की सजा मिलनी चाहिए. लेकिन उसकी पत्नी और परिवार को परेशान न किया जाए. पुलिस श्रीकांत के परिवार के साथ ज्यादती कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जनपद के त्यागी सभा भवन में श्रीकांत प्रकरण (नोएडा) को लेकर एक पंचायत सभा आयोजित की गई. इसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के त्यागी समजा के कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे. इस बैठक में त्यागी समाज ने श्रीकांत प्रकरण पर सरकार की एक तरफा कार्रवाई पर नाराजगी जताई. सभा के समापन के बाद त्यागी समाज ने एक ज्ञापन तहसीलदार सदर अभिषेक साही को सौंपा.

इस दौरान पंचायत में मौजूद लोगों ने श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच नोकझोंक के साथ गाली -गलौज करने का आधा वीडियो वायरल करने की आलोचना की. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा श्रीकांत की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखने की त्यागी समाज ने घोर निंदा की. लोगों ने कहा कि बच्चों को भूखा रखा गया और रिश्तेदारों के पहुंचने पर उन्हें गुंडों की संज्ञा दी गई.

जानकारी देते त्यागी सभा अध्यक्ष हरिओम त्यागी.

यहां सांसद महेश शर्मा के इशारे पर एक समाज को षड्यंत्र कर निशाना बनाया जा रहा है. बैठक मौजूद लोगों ने कहा कि जिसने गलती की है सजा उसे मिलनी चाहिए न की उसके परिवार को, इसमें उन छोटे-छोटे बच्चों की क्या गलती है या श्रीकांत की मां की क्या गलती है. श्रीकांत को गैंगस्टर आदि धाराएं लगाकर उसे अपराधी घोषित किया गया है. इधर सरकार सभी को पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ का नारा दे रही है. उधर श्रीकांत त्यागी के पेड़ न काटने देने पर उल्टा उसे ही गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है.

त्यागी समाज ने आगे कहा कि यह कहा की नीति है. आए दिन गली मोहल्लों में पड़ोसी एक-दूसरे कूड़े और नाली के विवाद पर लड़ते हैं. अगर ऐसे गाली -गलौज में इतनी गैंगस्टर धाराएं लगने लगे, तो जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की इतनी फाइलें इक्ठठी हो जाएंगी. जज कम पड़ जाएंगे, पहले से ही न्यायालय में इतने परिवारिक केस पेंडिंग हैं. ऐसे मामलों में तो आपसी समझौता हो जाता था लेकिन इस मामले में आग में घी डालने का काम किया गया है.

त्यागी सभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि त्यागी पंचायत आयोजित की गई. इसमें काफी बड़ी संख्या में त्यागी समाज मौजूद रहा. वायरल वीडियो में श्रीकांत त्यागी ने महिला को गाली दी है. श्रीकांत की पत्नी भी महिला सशक्तिकरण में आती है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका उत्पीड़न किया है. यहीं गाली सांसद महेश शर्मा कमिश्नर को दे रहे हैं. सासंद के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए .

यह पूरा षड्यंत्र सांसद महेश शर्मा द्वारा रचा गया है. वह श्रीकांत त्यागी से राजनीतिक दुश्मनी रखते हैं. श्रीकांत को गाली देने की जो धाराएं है उसमें सजा मिलनी चाहिए, लेकिन प्रशासन ने उसे गैंगस्टर एक्ट लगाया है उसकी पत्नी को हिरासत में रखा है. श्रीकांत त्यागी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. अगर ऐसे समय में कोई रिश्तेदार अपनों से मिलने जाएगा तो पुलिस उसे गुंडा बताएगी. यह सब सांसद महेश शर्मा के इशारे पर हुआ है.

यह भी पढ़ें:'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, 3 लोगों के साथ नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने भी त्यागी समाज को जमात, गुंडा, माफिया बताया है इसके खिलाफ भी त्यागी समाज कार्रवाई करेगा. वहीं, प्रशासन से भी भी मांग करेगा की कार्रवाई की जाए. सरकार सही काम करेगी तो ठीक है नहीं करेगी तो त्यागी समाज इनका बॉयकॉट करेगा. सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, मेरठ में भी त्यागी समाज श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद एककजुट हो गया है. जिले में आस-पास के जिलों से त्यागी समाज के सैंकड़ों लोग एकत्र हुए. सभी ने कहा की श्रीकांत का उत्पीड़न बर्दाशत नहीं किया जाएगा. त्यागी समाज ने कहा कि इसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद की संदिग्ध भूमिका है.

लोगों ने कहा कि इस प्रकरण में त्यागी समाज की भूमिका धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इसीलिए हम विरोध कर रहे हैं. श्रीकांत त्यागी को महिला से अभद्रता करने की सजा मिलनी चाहिए. लेकिन उसकी पत्नी और परिवार को परेशान न किया जाए. पुलिस श्रीकांत के परिवार के साथ ज्यादती कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.