बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास पर सुरक्षा अधिकारियों के रूप में प्रतिनियुक्त दो पुलिस कांस्टेबलों को कथित तौर पर ड्रग रैकेट चलाने और बेंगलुरु में गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान शिवकुमार और संतोष के तौर पर की गई है. वे कोरमंगला थाने से जुड़े हैं. मुख्यमंत्री का आवास आरटी नगर में पड़ता है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नशा तस्करों से नशीला पदार्थ हासिल कर ग्राहकों को बेचा है. आरोपियों ने बचने के लिए या फिर किसी को भी संदेह न हो, डंजो के माध्यम से ड्रग्स बरामद किया था. हालांकि, नशीला पदार्थ लेने के दौरान भुगतान को लेकर उनका ड्रग तस्करों से विवाद हो गया. शक होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को सीएम बोम्मई के आवास के पास गांजा का पार्सल पहले ही मिल चुका था.
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि अमजद खान और अखिल राज ने दो मोस्ट वांटेड ड्रग पेडलर्स से उन्होंने खरीदारी की थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें : Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, IB अलर्ट