बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात्रि को को एक खाली ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. अचानक ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. रात भर चले काम के बाद सुबह बेपटरी हुए कोच को वापस खड़ा किया जा सका. करीब आठ घंटे तक रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर ही मौजूद रहे.
नहीं कोई नुकसान : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जैसलमेर से बीकानेर पहुंची ट्रेन संख्या 14703 लालगढ़ स्टेशन पहुंचने के बाद वाशिंग लाइन गई थी. वाशिंग लाइन से वापस आते वक्त ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. सूचना के बाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार, एडीआरएम रूपेश कुमार और सीनियर डीसीएम महेश सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल ही काम शुरू किया गया. हालांकि, हादसे के समय कोई पैसेंजर ट्रेन में नहीं था. वहीं, हादसे के चलते कई अन्य गाड़ियां लेट हो गईं.
पढ़ें. राजस्थान : मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 8 ट्रेनों का संचालन रद्द
ये गाड़ियां हुईं प्रभावित : ट्रेन के बेपटरी होने से कोटा सुपरफास्ट ट्रेन करीब दो घंटे देरी से लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. बीकानेर से जयपुर और कोटा जाने वाले यात्रियों को करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर दिनांक 01.12.2023 को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेल सेवा दिनांक 1.12.2023 को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी यानी यह रेल सेवा अबोहर से लालगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर दिनांक 01.12.2023 को अपने निर्धारित समय 07:40 के स्थान पर 10:30 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर - जयपुर रेल सेवा दिनांक 01.12.2023 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया नाल, लालगढ़ बाईपास, कानासर और लालगढ़ होकर संचालित होगी.