प्रतापगढ़: कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भानवी सिंह ने दिल्ली के ईओडब्ल्यू विंग के बाद लखनऊ में एमपी एमएलए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसी बीच भानवी सिंह और अक्षय प्रताप सिंह के बीच अब ट्विटर वार भी शुरू हो गया है. अक्षय प्रताप सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि कोर्ट, मुकदमा या जेल से डर नहीं लगता है.
भानवी और अक्षय ने ट्वीट करके क्या लिखाः दरअसल, भानवी सिंह ने रविवार को एक ट्वीट किया था. उसमें लिखा था, "मैंने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ लखनऊ MP MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है. सोमवार को इस पर सुनवाई है. धोखाधड़ी के इतने पुख्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फैसला आएगा. नियति का चक्र चल चुका है अब." इस पर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह को टैग करते हुए लिखा है, "कोर्ट, मुकदमे या जेल से डर नहीं लगता है भाभी साब, चिंता तो हमारी राजपरिवार का सम्मान सरेआम उछाले जाने और बच्चों के भविष्य की है. आपने ये तो सोचा होता कि बिटिया का घर अभी बसाना है. बहुत से झूठे आरोप झेले, केस लड़े न्याय ही मिला है, कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है."
भानवी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप हैं देवर-भाभीः भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर एक और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि भानवी सिंह ने पिछले साल सितंबर महीने में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर अब एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी डाली है.
एमएलसी अक्षय प्रताप पर धोखाधड़ी का है आरोपः राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप समेत तीन लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी डाली है. इसमें 11 सितंबर को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. भानवी का आरोप है कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.
दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में भानवी ने दर्ज कराया है केसः इसके पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि, अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.
भानवी सिंह ने सीएम योगी से भी लगाई थी गुहारः गौरतलब है कि बीते रोज राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी. उन्होंने लखनऊ पुलिस पर गुनहगारों को बचाने का आरोप भी लगाया है. भानवी ने सीएम योगी से निष्पक्ष कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है.