प्रयागराज : माफिया अतीक के बेटे अली के समर्थन में एक युवक की ओर से किया गया ट्वीट चर्चाओं में है. 'द सज्जाद मुगल' नाम के ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो के साथ यह ट्वीट किया गया है. इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि समर्थक नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली को माफिया के रूप में आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. हालांकि इस ट्वीट का जवाब देते हुए कुछ लोगों ने विरोध भी जताया है.
'द सज्जाद मुगल' नाम के ट्वीटर अकाउंट से यह पोस्ट 25 अप्रैल की शाम 5:29 बजे किया गया था. लिखा गया था कि 'अभी नस्ल खत्म नहीं हुई, अतीक का ये बेटा अली जिंदा है. इंशाअल्लाह हालात, वक्त, सत्ता बदलेगी, फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा' वहीं अली अहमद के समर्थन में किए इस पोस्ट को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं. कुछ लोग कहते हैं कि अली के समर्थन में किए गए इस पोस्ट के जरिए इशारा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा अली आगे चलकर फिर से पिता की सत्ता को संभालेगा.
-
अभी नसल ख़त्म नहीं हुई अतिक का ये बेटा अली ज़िंदा है इंशाअल्लाह हालत वक़्त सत्ता बदले गी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा pic.twitter.com/iJeR1LfUa0
— THE SAJJAD MUGHAL (@M_U_G_01) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अभी नसल ख़त्म नहीं हुई अतिक का ये बेटा अली ज़िंदा है इंशाअल्लाह हालत वक़्त सत्ता बदले गी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा pic.twitter.com/iJeR1LfUa0
— THE SAJJAD MUGHAL (@M_U_G_01) April 25, 2023अभी नसल ख़त्म नहीं हुई अतिक का ये बेटा अली ज़िंदा है इंशाअल्लाह हालत वक़्त सत्ता बदले गी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा pic.twitter.com/iJeR1LfUa0
— THE SAJJAD MUGHAL (@M_U_G_01) April 25, 2023
इस ट्वीट को 17 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इसके अलावा 17 सौ लोगों ने लाइक किया है. 341 लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया है. वहीं कुछ लोग इस ट्वीट की निंदा भी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीटर पर ही जवाब दिया है कि इस तरह से माफिया और उसके परिवार के लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के बेटे अली को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, पुलिस को अभी कई सवालों की तलाश