ETV Bharat / bharat

मातम में बदला नए साल का जश्न, पिथौरागढ़ में खाई में गिरी लखनऊ के टूरिस्ट की कार, एक महिला की मौत, पांच घायल - tourists of lucknow

मुनस्यारी जा रहे लखनऊ के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई,जबकि पांच लोग घायल हो गये. वहीं, एक दूसरी घटना में मुनस्यारी घूमने पहुंचे लखनऊ के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Etv Bharat
मातम में बदला नए साल के जश्न
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:34 PM IST

पिथौरागढ़(उत्तराखंड): नए साल का जश्न कई लोगों के लिए दर्द दिया है. थर्टी फस्ट की रात 12 करीब नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार मदकोट के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला. इस घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हुई है, जबकि पांच पर्यटक घायल हुए हैं. हादसा क्रेटा फगुवा मदकोट के पास तीव्र मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण खाई में गिर गई. मृतक महिला का नाम महिला प्रतिमा कुबाहा (28) निवासी लखनऊ बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है. मुनस्यारी थाना पुलिस के अनुसार अभी तक प्रतिमा के परिजन नहीं पहुचे हैं. उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- सख्त भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में घमासान, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, शुरू हुई सियासत
वहीं एक अन्य मामले में लखनऊ से मुनस्यारी घूमने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ मुनस्यारी घूमने आया था. थर्टी फस्ट की रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी. उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया. पुलिस के मुताबिक लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी उत्कर्ष सिंह (26) पुत्र वाईपी सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने मुनस्यारी आया था. चार दोस्तों के साथ जश्न के दौरान सीने में दर्द हुआ. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक के परिजन मुनस्यारी पहुंचे चुके हैं.

पिथौरागढ़(उत्तराखंड): नए साल का जश्न कई लोगों के लिए दर्द दिया है. थर्टी फस्ट की रात 12 करीब नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार मदकोट के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला. इस घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हुई है, जबकि पांच पर्यटक घायल हुए हैं. हादसा क्रेटा फगुवा मदकोट के पास तीव्र मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण खाई में गिर गई. मृतक महिला का नाम महिला प्रतिमा कुबाहा (28) निवासी लखनऊ बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है. मुनस्यारी थाना पुलिस के अनुसार अभी तक प्रतिमा के परिजन नहीं पहुचे हैं. उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- सख्त भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में घमासान, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, शुरू हुई सियासत
वहीं एक अन्य मामले में लखनऊ से मुनस्यारी घूमने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ मुनस्यारी घूमने आया था. थर्टी फस्ट की रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी. उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया. पुलिस के मुताबिक लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी उत्कर्ष सिंह (26) पुत्र वाईपी सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने मुनस्यारी आया था. चार दोस्तों के साथ जश्न के दौरान सीने में दर्द हुआ. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक के परिजन मुनस्यारी पहुंचे चुके हैं.

Last Updated : Jan 1, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.