ETV Bharat / bharat

आज लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह - yogi adityanath

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिन के लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ में 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत तकरीबन 1,710 करोड़ रुपये है.

1
1
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 8:41 AM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. वह राजधानी वासियों को विकास से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर आयोजित समारोह में तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

जानकारी के अनुसार 11 किमी लंबे और 280 करोड़ की लागत से बने किसान पथ का आमजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 2.5 किमी लंबे और 142.66 करोड़ रुपये की लागत से बने चौक फ्लाईओवर का आमजन के लिए लोकार्पण किया जाएगा.

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1,710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. राजधानी को मिलने वाली सौगात में कुल 396.1605 करोड़ की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास तो कुल 1313.5226 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को सुबह 11:45 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से चौक के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर 12:30 बजे ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग चौक इलाके में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1:55 पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार पहुचेंगे. जहां पूर्व राज्यपाल राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. बीजेपी ने 1,918 मंडलों में ये श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. वहीं दोपहर 02:45 बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 03:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. वह राजधानी वासियों को विकास से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर आयोजित समारोह में तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

जानकारी के अनुसार 11 किमी लंबे और 280 करोड़ की लागत से बने किसान पथ का आमजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 2.5 किमी लंबे और 142.66 करोड़ रुपये की लागत से बने चौक फ्लाईओवर का आमजन के लिए लोकार्पण किया जाएगा.

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1,710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. राजधानी को मिलने वाली सौगात में कुल 396.1605 करोड़ की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास तो कुल 1313.5226 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को सुबह 11:45 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से चौक के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर 12:30 बजे ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग चौक इलाके में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1:55 पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार पहुचेंगे. जहां पूर्व राज्यपाल राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. बीजेपी ने 1,918 मंडलों में ये श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. वहीं दोपहर 02:45 बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 03:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.