ETV Bharat / bharat

TMC MLA ने 'चायवाला' की भूमिका निभाई, कप की कीमत ₹15 लाख बताई - मदन मित्रा 'चायवाला' की भूमिका निभाई

टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने एक चायवाले की भूमिका निभाई और प्रतीकात्मक रूप से एक कप की कीमत 15 लाख रुपये बतायी. पढ़ें पूरी खबर...

टीएमसी विधायक मदन मित्रा
टीएमसी विधायक मदन मित्रा
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 12:42 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (TMC MLA Madan Mitra) ने रविवार को एक चायवाले की भूमिका निभाई और प्रतीकात्मक रूप से एक कप की कीमत 15 लाख रुपये बतायी.

राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री, मित्रा ने इसके जरिये तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के उन आरोपों की ओर इशारा किया कि नरेंद्र मोदी के 2014 के चुनावी वादे में हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने का वादा अभी बाकी है.

कामरहाटी विधायक ने कहा कि उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक कार्यक्रम में इकट्ठे हुए लोगों को मुफ्त में चाय की पेशकश की, लेकिन पैसे देने के इच्छुक लोगों के लिए एक कप की कीमत 15 लाख रुपये रखी गई, विशेष रूप से 'मोदी जी के करीबी लोगों के लिए.' हाथ में केतली थामे मित्रा ने कहा, 'यह एक विशेष चाय है. मुझे आशा है कि यह मोदीजी द्वारा बनाई गई चाय के स्वाद से मेल खाती है, जब वे रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचते थे, जैसा कि उनके द्वारा दावा किया गया.

यह भी पढ़ें- ना तो बीजेपी का कार्यालय जला, ना ही नेता के साथ झड़प हुई : मदन मित्रा

उन्होंने कहा कि मैं इसे मुफ्त में दे रहा हूं. लेकिन अगर आप मुझसे कीमत पूछते हैं, तो इसकी कीमत 15 लाख रुपये है, जिसका उन्होंने हर भारतीय से वादा किया था.'

मित्रा ने पूर्व में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी की थी.

(पीटीआई भाषा)

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (TMC MLA Madan Mitra) ने रविवार को एक चायवाले की भूमिका निभाई और प्रतीकात्मक रूप से एक कप की कीमत 15 लाख रुपये बतायी.

राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री, मित्रा ने इसके जरिये तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के उन आरोपों की ओर इशारा किया कि नरेंद्र मोदी के 2014 के चुनावी वादे में हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने का वादा अभी बाकी है.

कामरहाटी विधायक ने कहा कि उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक कार्यक्रम में इकट्ठे हुए लोगों को मुफ्त में चाय की पेशकश की, लेकिन पैसे देने के इच्छुक लोगों के लिए एक कप की कीमत 15 लाख रुपये रखी गई, विशेष रूप से 'मोदी जी के करीबी लोगों के लिए.' हाथ में केतली थामे मित्रा ने कहा, 'यह एक विशेष चाय है. मुझे आशा है कि यह मोदीजी द्वारा बनाई गई चाय के स्वाद से मेल खाती है, जब वे रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचते थे, जैसा कि उनके द्वारा दावा किया गया.

यह भी पढ़ें- ना तो बीजेपी का कार्यालय जला, ना ही नेता के साथ झड़प हुई : मदन मित्रा

उन्होंने कहा कि मैं इसे मुफ्त में दे रहा हूं. लेकिन अगर आप मुझसे कीमत पूछते हैं, तो इसकी कीमत 15 लाख रुपये है, जिसका उन्होंने हर भारतीय से वादा किया था.'

मित्रा ने पूर्व में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी की थी.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.