भरतपुर. मेवात क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने 20 लाख रुपये के 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' वाले नकली नोटों के साथ एक ठग को गिरफ्तार किया (Accused arrested with fake currency notes in Bharatpur) है. आरोपी नकली नोटों की गड्डी से ट्रैक्टर खरीदने की फिराक में था. उसके गिरोह में दो अन्य लोग भी शामिल थे. इन ठगों ने 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोटों की गड़्डी बनाई और धोखा देने के लिए गड्डी के ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट लगा दिए. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को नकली नोटों की गड्डी के साथ दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कामा क्षेत्र के गांव बिलोंद और बिरार के बीच कुछ लोग ठगी के लिए खड़े हैं. सूचना पाकर सहायक उपनिरीक्षक हरिओम मौके पर पहुंचे. वहां तीन संदिग्ध लोग बाइक पर बैठे किसी का इंतजार करते दिखे. पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी मौके से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी आलम ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति से ट्रैक्टर का सौदा किया था. उसने पुलिस को नोटो की गड्डी दिखाई. गड्डी में पहला और आखिरी नोट असली था, बाकी 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' वाले नकली नोट थे. ये ठग खरीदार को झांसा देकर नकली नोटों से ट्रैक्टर खरीदने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपी से 20 लाख, 5 हजार, 608 रुपये की गड्डी बरामद की.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सामान खरीदते और नकली नोट पकड़ा कर फरार हो जाते थे. मंगलवार को भी आरोपी ट्रैक्टर खरीदने निकले थे, लेकिन पुलिस ने वारदात से पहले ही दबोच लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
पढ़ें : बिहार की मेडिकल छात्रा से तमिलनाडु में गैंगरेप, खुलासा कैसे हुआ? जानकर चौंक जाएंगे आप