मेडक : बोनालु त्योहार के मौके पर जिन घरों में बच्चों की मस्ती और बड़ों की भीड़ थी. अचानक चीख-पुकार मच गई. दरअसल परिवार के सदस्य और रिश्तेदार कपड़े धोने के लिए तालाब पर गए थे. इसी दौरान डूबने से तीन लोगों की जान चली गई. एक और लड़का लापता हो गया. यह दुखद घटना मेडक जिले में हुई.
मनोहराबाद मंडल के रंगयापल्ली गांव से फिरंगी चंद्रैया-लक्ष्मी दंपत्ति के घर व उनके भाई के घर बोनालू उत्सव में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे. रविवार को सभी ने त्योहार मनाया. सोमवार सुबह घर से 4 लोग गांव के पास स्थित तालाब में कपड़े धोने गये थे. जब चंद्रैया की बेटी लावण्या अपने चचेरे भाई चरण के साथ खेल रही थी, तो दोनों तालाब में गिर गए.
यह देखकर लक्ष्मी और बालमणि तालाब में उतरीं. इसी क्रम में एक के बाद एक दुर्घटनावश पानी में डूब गईं. स्थानीय लोग तुरंत तालाब में उतरे और उन्हें बाहर निकाला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लक्ष्मी, बालमणि और लावण्या की मौत हो गई. बालक चरण अभी भी लापता है. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से चरण की तलाश कर रही है.
गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.