ETV Bharat / bharat

अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है. बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की बीते हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

terrorist organization Al Qaeda
अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 1:31 PM IST

जयपुर. आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है. अलकायदा के नाम से 7 पन्नों की मैगजीन जारी करके हत्याकांड का बदला लेने की धमकी गई है. इस धमकी के बाद राजस्थान पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है. आईबी, एटीएस और एसओजी को अलर्ट किया गया है. इस धमकी में बिहार हिंसा का भी जिक्र किया गया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक राजस्थान की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. प्रदेश में संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि जो धमकी दी गई है वह आतंकी संगठन अल-कायदा के नाम से दी गई है, या फिर अन्य किसी संगठन ने दी है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी एटीएस- एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ को सौंपी है. वहीं, एडीजी अशोक राठौड़ का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी. पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया था. अरुण मौर्य, सनी और लवकेश तिवारी पर हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अतीक और अशरफ मीडिया से बात करना शुरू कर रहे थे. इतने में ही तीनों ने फायरिंग करके हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस हत्याकांड के मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हुआ था.

पढ़ें : प्रयागराज में अतीक-अशरफ हत्याकांड का सीन रिक्रिएट, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

अलकायदा के नाम से बदला लेने की धमकी के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है. पुलिस और सरकार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है. इतना ही नहीं आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से भारत के अलावा अन्य देशों को भी धमकियां दी गई हैं. अलकायदा ने चीन, बांग्लादेश, सऊदी, अमेरिका समेत अन्य देशों को भी धमकी दी है. धमकी में कहा गया है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है.

जयपुर. आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है. अलकायदा के नाम से 7 पन्नों की मैगजीन जारी करके हत्याकांड का बदला लेने की धमकी गई है. इस धमकी के बाद राजस्थान पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है. आईबी, एटीएस और एसओजी को अलर्ट किया गया है. इस धमकी में बिहार हिंसा का भी जिक्र किया गया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक राजस्थान की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. प्रदेश में संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि जो धमकी दी गई है वह आतंकी संगठन अल-कायदा के नाम से दी गई है, या फिर अन्य किसी संगठन ने दी है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी एटीएस- एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ को सौंपी है. वहीं, एडीजी अशोक राठौड़ का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी. पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया था. अरुण मौर्य, सनी और लवकेश तिवारी पर हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अतीक और अशरफ मीडिया से बात करना शुरू कर रहे थे. इतने में ही तीनों ने फायरिंग करके हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस हत्याकांड के मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हुआ था.

पढ़ें : प्रयागराज में अतीक-अशरफ हत्याकांड का सीन रिक्रिएट, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

अलकायदा के नाम से बदला लेने की धमकी के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है. पुलिस और सरकार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है. इतना ही नहीं आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से भारत के अलावा अन्य देशों को भी धमकियां दी गई हैं. अलकायदा ने चीन, बांग्लादेश, सऊदी, अमेरिका समेत अन्य देशों को भी धमकी दी है. धमकी में कहा गया है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.