ETV Bharat / bharat

The Kerala Story Protest : एफटीआईआई में 'द केरल स्टोरी' दिखाई गई, छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:19 AM IST

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में इस लेकर विवाद हो गया. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग होनी थी लेकिन कुछ छात्र इसका विरोध कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

The Kerala Story Protest
एफटीआईआई

पुणे/मुंबई : छात्रों के एक समूह के विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को पुणे स्थित 'भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान' (एफटीआईआई) के मुख्य थिएटर में फिल्म 'द केरल स्टोरी' की विशेष स्क्रीनिंग की गई. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद, एफटीआईआई छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि छात्र समुदाय को शो के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि एमआईटीईई फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें एक घंटे की देरी हुई. मुख्य थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया गया और ड्रम बजाने के बीच नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक ने दावा किया कि हम इस स्क्रीनिंग के खिलाफ हैं, क्योंकि संस्थान के छात्र समुदाय को सूचित नहीं किया गया था.

पढ़ें : The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में बैन हटने के बाद भी सिनेमा हॉल में नहीं दिखाई जा रही 'द केरल स्टोरी', वितरक ने कहा- हो सकता है वे...

'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने परिसर का दौरा किया और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की. सेन ने कहा कि कुछ छात्रों को थिएटर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. हमने छात्रों से बात की. परिसर में कानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति नहीं बनी. हमने एफटीआईआई का चयन नहीं किया. हम यहां तब आए, जब हमें आमंत्रित किया गया था. 'द केरल स्टोरी' पांच मई को रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में किस प्रकार महिलाओं को इस्लाम अपनाने के लिए बाध्य किया गया और किस तरह उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल में धकेला गया. इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. विपुल शाह की 'सनशाइन पिक्चर्स' ने इस फिल्म का निर्माण किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकने की आशंका के मद्देनजर आठ मई को फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पढ़ें : The Kerala Story Collection: दो हफ्तों में इतनी हुई 'द केरल स्टोरी' की कमाई, 200 करोड़ की ओर बढ़ रही फिल्म

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने भी कानून-व्यवस्था की स्थिति और दर्शकों की कम संख्या का हवाला देते हुए सात मई से इसकी स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया था. बहरहाल, उच्चतम न्यायालय ने 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान हटाने का आदेश दिया. न्यायालय ने तमिलनाडु से फिल्म देखने जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

पढ़ें : The Kerala Story : SC में जीत के बाद भी मेकर्स ने जोडे़ CM ममता के आगे हाथ, बोले- बस एक बार फिल्म देख लें दीदी

(पीटीआई-भाषा)

पुणे/मुंबई : छात्रों के एक समूह के विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को पुणे स्थित 'भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान' (एफटीआईआई) के मुख्य थिएटर में फिल्म 'द केरल स्टोरी' की विशेष स्क्रीनिंग की गई. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद, एफटीआईआई छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि छात्र समुदाय को शो के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि एमआईटीईई फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें एक घंटे की देरी हुई. मुख्य थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया गया और ड्रम बजाने के बीच नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक ने दावा किया कि हम इस स्क्रीनिंग के खिलाफ हैं, क्योंकि संस्थान के छात्र समुदाय को सूचित नहीं किया गया था.

पढ़ें : The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में बैन हटने के बाद भी सिनेमा हॉल में नहीं दिखाई जा रही 'द केरल स्टोरी', वितरक ने कहा- हो सकता है वे...

'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने परिसर का दौरा किया और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की. सेन ने कहा कि कुछ छात्रों को थिएटर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. हमने छात्रों से बात की. परिसर में कानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति नहीं बनी. हमने एफटीआईआई का चयन नहीं किया. हम यहां तब आए, जब हमें आमंत्रित किया गया था. 'द केरल स्टोरी' पांच मई को रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में किस प्रकार महिलाओं को इस्लाम अपनाने के लिए बाध्य किया गया और किस तरह उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल में धकेला गया. इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. विपुल शाह की 'सनशाइन पिक्चर्स' ने इस फिल्म का निर्माण किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकने की आशंका के मद्देनजर आठ मई को फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पढ़ें : The Kerala Story Collection: दो हफ्तों में इतनी हुई 'द केरल स्टोरी' की कमाई, 200 करोड़ की ओर बढ़ रही फिल्म

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने भी कानून-व्यवस्था की स्थिति और दर्शकों की कम संख्या का हवाला देते हुए सात मई से इसकी स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया था. बहरहाल, उच्चतम न्यायालय ने 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान हटाने का आदेश दिया. न्यायालय ने तमिलनाडु से फिल्म देखने जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

पढ़ें : The Kerala Story : SC में जीत के बाद भी मेकर्स ने जोडे़ CM ममता के आगे हाथ, बोले- बस एक बार फिल्म देख लें दीदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.