नई दिल्ली : जेईई मेन रिजल्ट 2022 की घोषणा की दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) सत्र 1, या जून 2022 सत्र परिणाम 11 जुलाई (मध्यरात्रि के बाद) को घोषित किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है.
पेपर 1 (बीई और बीटेक) के लिए जेईई मेन सत्र 1 परिणाम 2022 घोषित किया गया है. जबकि पेपर 2 (BArch और BPlanning) के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2022 का अभी भी इंतजार है. बता दें, जो उम्मीदवार जून 2022 में आयोजित हुई सीजन-1 के जॉइंट एंट्रेंस मेन एग्जाम (JEE Main) 2022 में बैठे थे, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JEE Main 2022 session 1 result link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर जेईई मेन सीजन-1 का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एनटीए ने जेईई मेन सीजन-1 की मेरिट लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. जेईई मेन मेरिट लिस्ट मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट, ड्रॉइंग टेस्ट और टोटल में रॉ स्कोर में बदलकर तैयार की जाती है. सभी दिनों की दोनों शिफ्ट के एनटीए स्कोर को मिलाकर ओवरऑल मेरिट तैयार की जाएगी. हालांकि जेईई मेन कट-ऑफ और ऑल इंडिया रैंक (AIR), जेईई मेन सीजन-2 के बाद ही जारी की जाएगी.
बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 एग्जाम दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. पहला सत्र जून 2022 आयोजित किया गया है और दूसरा सत्र जुलाई 2022 में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का पहला सत्र 23 जून से 29 जून, 2022 के बीच हुआ था जबकि जेईई मेन 2022 परीक्षा का दूसरा सत्र 21 से 30 जुलाई 2022 तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- दक्षिण गुजरात में भारी बारिश, असम में बाढ़ से दो और लोगों की मौत
स्नेहा पारीक ने किया परफेक्ट स्कोर: कोटा के कोचिंग संस्थान की गुवाहाटी शाखा में पढ़ने वाली स्नेहा पारीक जेईईमेन में परफेक्ट स्कोर हासिल किया है. स्नेहा ने जून सेशन में 300अंक में से 300 हासिल की है. यानी की सौ फीसदी अंक प्राप्त की है. इस तरह स्नेहा पारीक हंड्रेड परसेंटाइल बन गयी हैं. स्नेहा पारीक के पिता राजीव पारीक व्यापारी हैं और मां सरिता ग्रहणी हैं. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक स्टेट ओपन 400 परसेंटाइल वाले बच्चों की लिस्ट जारी नहीं की है.
स्नेहा पारीक आईआईटी-बॉम्बे से बीटेक करना चाहती हैं : जेईई मेन 2022 की टॉपर स्नेहा पारीक ने 300/300 अंक हासिल किए और कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती हैं. वह कोटा मुख्यालय वाले एक कोचिंग संस्थान की नियमित छात्रा रही हैं. अपने संस्थान के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने दिन में 12 घंटे पढ़ाई की. मेरा मानना है कि एक व्यक्ति की नींव मजबूत होनी चाहिए.
पिछले दो वर्षो में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे जेईई मेन सत्र एक परीक्षा में मदद मिली है. इसके अलावा, अभ्यास परीक्षणों से बहुत समर्थन मिला, क्योंकि उनका पैटर्न और कठिनाई स्तर जेईई-मेन के समान है. इसके कारण, मुझे जेईई मेन के पेपर में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. संकाय अनुभवी और सहायक है. अब मेरा ध्यान जेईई एडवांस्ड को क्रैक करने पर है. मैं आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस (सीएस) में बीटेक करना चाहती हूं.' स्नेहा पिछले दो वर्षो से इस संस्थान की कक्षा की छात्रा है. उन्होंने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की. स्नेहा केवीपीवाई स्कॉलर भी हैं.