श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अडूरा इलाके की है. मृत सरपंच की पहचान शब्बीर अहमद मीर के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मोहम्मद अब्दुल्ला के बेटे शब्बीर अहमद मीर पर उनके पैतृक गांव अडूरा में अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं. वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े थे.
पुलिस ने बताया कि मीर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके पेट में गोली लगी थी. इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. बता दें कि इससे पहले नौ मार्च को आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह इलाके में खोनमोह के सरपंच सी समीर अहमद भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलवामा के चेवाकलां इलाके के दारुल उलूम में मुठभेड़ शुरू
उधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलवामा जिले के चेवाकलां में मुंठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दो से तीन आतंकवादियों को धर दबोचा गया है. वहीं, आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी जारी है.
(अपडेट जारी है)