ETV Bharat / bharat

जम्मू: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के मॉडल की बिक्री बढ़ी

Jammu Ram Mandir replicas sale: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरा देश उत्साहित है. राम मंदिर के मॉडल की मांग बढ़ गई है.

Surge in sale of Ram Mandir replicas in hindu majority Jammu ahead of consecration event
जम्मू: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के मॉडल की बिक्री बढ़ी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:27 AM IST

राम मंदिर के मॉडल की बिक्री बढ़ी

जम्मू: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में राम मंदिर के मॉडल की भारी मांग है. जम्मू-कश्मीर में भी लोग कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू के मशहूर रघु नाथ बाजार में राम मंदिर मॉडल्र खरीदते नजर आए.

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का अभिषेक होने जा रहा है. इसे लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल और भगवान राम से जुड़ी पूजन सामग्री की मांग बढ़ गई है. सभी राम भक्त चाहते हैं कि वे भी उसी प्रेम और भक्ति के साथ राम मंदिर के मॉडल खरीदकर अपने घरों में भगवान राम की पूजा करें.

ईटीवी भारत की टीम भगवान की मूर्तियों और पूजा सामग्री बेचने वाली एक ऐसी ही दुकान पर पहुंची. जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ बाजार में देवी देवताओं की मूर्ति रखने वाली दुकानों में इन दिनों खासी चहल पहल है. इस दौरान दुकान के मालिक अभि सेठी ने कहा कि जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ लोग उनकी दुकान पर पहुंच रहे हैं.

लोग मंदिर के मॉडल खरीद रहे हैं. राम मंदिर के विभिन्न डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि केवल 7 दिनों में ही उनकी दुकान से 1500 डिजाइन बिक गईं. वहीं, इसकी डिमांड की बात करें तो लोग इसे खरीदने के लिए इतने उत्साहित हैं कि उनकी डिमांड पूरी करना मुश्किल हो गया है. भगवान राम के भव्य मंदिर के मॉडल खरीदने आए लोगों ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है.

हर कोई अपने घरों में इस भव्य मंदिर के मॉडल को रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि इस पल का हम कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज यह संभव हुआ है. इसलिए उत्साह कई गुना ज्यादा है. इसी तरह दुकान में मौजूद एक अन्य ग्राहक ने कहा कि हर कोई जल्द से जल्द राम मंदिर जाकर भगवान राम लला के दर्शन करना चाहता है, लेकिन वहां पहुंचने तक वे अपने घरों में इसके मॉडल को रखना चाहते हैं. वे पूजा-अर्चना कर रहे हैं और यही कारण है कि लोग भगवान राम के मंदिर का हूबहू डिजाइन खरीदकर अपने घरों के मंदिरों में स्थापित कर रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालु भगवान राम से जुड़ा पट्टा और पूजन सामग्री भी खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली कटरा में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

राम मंदिर के मॉडल की बिक्री बढ़ी

जम्मू: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में राम मंदिर के मॉडल की भारी मांग है. जम्मू-कश्मीर में भी लोग कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू के मशहूर रघु नाथ बाजार में राम मंदिर मॉडल्र खरीदते नजर आए.

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का अभिषेक होने जा रहा है. इसे लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल और भगवान राम से जुड़ी पूजन सामग्री की मांग बढ़ गई है. सभी राम भक्त चाहते हैं कि वे भी उसी प्रेम और भक्ति के साथ राम मंदिर के मॉडल खरीदकर अपने घरों में भगवान राम की पूजा करें.

ईटीवी भारत की टीम भगवान की मूर्तियों और पूजा सामग्री बेचने वाली एक ऐसी ही दुकान पर पहुंची. जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ बाजार में देवी देवताओं की मूर्ति रखने वाली दुकानों में इन दिनों खासी चहल पहल है. इस दौरान दुकान के मालिक अभि सेठी ने कहा कि जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ लोग उनकी दुकान पर पहुंच रहे हैं.

लोग मंदिर के मॉडल खरीद रहे हैं. राम मंदिर के विभिन्न डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि केवल 7 दिनों में ही उनकी दुकान से 1500 डिजाइन बिक गईं. वहीं, इसकी डिमांड की बात करें तो लोग इसे खरीदने के लिए इतने उत्साहित हैं कि उनकी डिमांड पूरी करना मुश्किल हो गया है. भगवान राम के भव्य मंदिर के मॉडल खरीदने आए लोगों ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है.

हर कोई अपने घरों में इस भव्य मंदिर के मॉडल को रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि इस पल का हम कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज यह संभव हुआ है. इसलिए उत्साह कई गुना ज्यादा है. इसी तरह दुकान में मौजूद एक अन्य ग्राहक ने कहा कि हर कोई जल्द से जल्द राम मंदिर जाकर भगवान राम लला के दर्शन करना चाहता है, लेकिन वहां पहुंचने तक वे अपने घरों में इसके मॉडल को रखना चाहते हैं. वे पूजा-अर्चना कर रहे हैं और यही कारण है कि लोग भगवान राम के मंदिर का हूबहू डिजाइन खरीदकर अपने घरों के मंदिरों में स्थापित कर रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालु भगवान राम से जुड़ा पट्टा और पूजन सामग्री भी खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली कटरा में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
Last Updated : Jan 10, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.