लखनऊ : बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में मीडिया सेल के कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी (24) ने रविवार देर रात अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. गर्लफ्रेंड वीडियो कॉल में चिल्लाती रही और श्रेष्ठ को आत्महत्या करने से मना करती रही. लेकिन श्रेष्ठ ने वीडियो कॉल के दौरान ही आत्महत्या कर ली. गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तब तक श्रेष्ठ की सांसें थम चुकी थीं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास में रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी मूल रूप से बाराबंकी का रहने वाला था. वह योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में काम करता था और इसी इसी विधायक आवास के फ्लैट नम्बर 804 में रहता था. रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक लड़की ने सूचना दी कि श्रेष्ठ ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तो श्रेष्ठ तिवारी की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.
गर्लफ्रेंड को की वीडियो कॉल और फिर दे दी जान : जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात श्रेष्ठ तिवारी की उसकी गर्लफ्रेंड से बहस हो गई थी. श्रेष्ठ युवती को बीते चार वर्षों से जानता था. श्रेष्ठ ने अपनी महिला मित्र को वीडियो कॉल की और आत्म हत्या करने की बात करने लगा. युवती ने उसे काफी समझाया, लेकिन उसने एक न सुनी और वीडियो कॉल के दौरान ही उसने आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक श्रेष्ठ की गर्लफ्रेंड ने श्रेष्ठ को आत्महत्या करते हुए वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल युवती के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. विधायक योगेश शुक्ला ने कहा है कि पुलिस जांच कर रही है. श्रेष्ठ के परिवार के साथ जो भी मदद होगी वह को जाएगी.
Suicide : लखनऊ में गिफ्ट आइटम के व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात