नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. उनके दौरे के तीसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी उनसे मिलने पहुंचे. स्वामी और ममता बनर्जी के बीच मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली जिसके बाद ममता उन्हें बाहर तक छोड़ने भी आईं.
दोनों नेताओं की मुलाकात की खबरें सामने आने के बाद से ही लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुब्रमण्यम स्वामी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लेकिन जब वह बाहर निकले तो पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा या पुष्टि नहीं हुई. जाते-जाते सुब्रमण्यम स्वामी ने केवल यह कहा कि ममता के साथ पश्चिम बंगाल के विषय पर चर्चा हुई.
'मैं तो पहले से ही शामिल हूं'
तृणमूल में शामिल होने के सवाल पर स्वामी ने कहा 'मैं तो पहले से ही शामिल हूं.' इसके अलावा स्वामी ने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की. हालांकि तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि भाजपा में लगभग हाशिये पर जा चुके स्वामी को तृणमूल का सहारा मिल सकता है.
पढ़ें- Mamata Delhi Visit : पीएम से मुलाकात करेंगी दीदी, 'त्रिपुरा हिंसा' पर चर्चा